प्रदेश
डाक्टर की जघन्य हत्या के विरोध में मन्दसौर के चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ अगस्त ;अभी तक ; आर. जी. कार मेडीकल कालेज कलकत्ता की रेजीडेण्ट डाक्टर की जघन्य हत्या व उसके उपरांत शांतिपूर्वक विरोध कर रहे चिकित्सको के भीड़ तंत्र द्वारा दमन व तोड़फोड़ से आक्रोषित होकर मंदसौर के चिकित्सा संगठन आई.एम.ए.. द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में एकत्र होकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां ज्ञापन का वाचन डा.सुशील चिचानी द्वारा सभी सदस्यों के लिए किया गया। तत्पश्चात दुपहिया वाहनों से कलेक्ट्रेट परिसर पहूंचे। जहां वरिष्ठ चिकित्सक डा.एम.एल.गाधी एवं आई.एम.ए. अध्यक्ष डा.रमेश कनेसरिया ने माननीय ए.डी.एम. एवं तहसीलदार महोदय को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन डा.सुरेश जैन द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है के इस संदर्भ में आई.एम.ए.की प्रदेश शाखा के निर्देशों के अनुरूप बाह्य रोगी चिकित्सा सेवाएं दिनांक 17/08 की प्रातः छ बजे से 18/08 की प्रातः छ बजे तक एक दिन के लिए स्थगित की गई। इस स्थगन के कारण आमजन को हुई असुविधाH के लिए संगठन द्वारा खेद भी प्रकट किया गया।
आज के इस विरोध प्रदर्शन और रैली के लिए आई.एम.ए. को स्थानीय निजि चिकित्सक संघ, आयुष चिकित्सक संघ, इंडियन डेंटल एसोशिएशन मंदसौर शाखा, केमिस्ट एसोसिएशन, मेडीकल रिप्रजेंटेटिव एसोशिएशन, मेडीकल/पैरामेडिकल स्टाफ एवं सामाजिक बंधुओं का स्वैच्छिक सहयोग प्राप्त हुआ। आई.एम.ए. सचिव डा.सुशील चिचानी ने सभी सहयोगी संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
आई.एम.ए.मंदससौर द्वारा इस जघन्य हत्याकांड की निष्पक्ष जांंच के साथ ही दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग की गई। आम जन की जीवनरक्षा को समर्पित चिकित्सक समुदाय की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए जाने की मांग भी की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डा.कमला जैन एवं वरिष्ठ चिकित्सक साथी डा.रमेश देवड़ा,, डा.प्रदीप चेलावत, डा.गोविंद छापरवाल, डा.के.एल.राठौर एवं बड़ी संख्या में स्थानीय चिकित्सक गण सम्मिलित हुए।