प्रदेश

यातायात पुलिस द्वारा लगातार लोगो को किया जा रहा जागरूक

दीपक शर्मा

पन्ना ११ जुलाई ;अभी तक; पुलिस मुख्यालय पी.टी.आर.आई. भोपाल द्वारा प्राप्त आदेश एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एस.पी.सिंह बघेल के निर्देशन में यातायात प्रभारी निरीक्षक नीलम लक्षकार व यातायात स्टाफ द्वारा आज नेशनल हाईवे-39 पर  यातायात स्टाफ के द्वारा गुड सेमेरिटन के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित आम जन-सामान्य व वाहन चालको को गुड सेमेरिटन योजना एवं थर्ड पार्टी बीमा कराये जाने को लेकर नागरिकों को जागरुक करने के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान कर पालन करने की समझाईश दी गई।

यातायात प्रभारी नीलम लक्षकार द्वारा आमजन को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता के लिए शुरू की गई योजना के बारे में जानकारी दी। गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना के तहत भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली नगद प्रोत्साहन राशि के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही वाहन चालन में थर्ड पार्टी बीमा होने की अनिवार्यता को लेकर भी आमजन को विस्तृत जानकारी दी गयी कि, सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति में, बिना थर्ड पार्टी बीमा वाले वाहन, वाहन मालिकों एवं तीसरे पक्ष के लिये बड़ा जोखिम पैदा करते है। इसके बावजूद भी सड़कों पर कई वाहन बिना थर्ड पार्टी के बीमा के चलाये जा रहे हैं। इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक महेश तिवारी, प्रधान आरक्षक सुनील पान्डेय सहित अन्य स्टाप शामिल रहा।

Related Articles

Back to top button