यातायात पुलिस द्वारा महर्षि विद्या मंदिर-पन्ना में आयोजित किया गया जागरुकता कार्यक्रम
दीपक शर्मा
पन्ना ३ सितम्बर ;अभी तक ; पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए लगातार जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत लोगो को अनेक प्रकार के यातायात नियमो को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी एस.पी.सिंह बघेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा महर्षि विद्या मंदिर-पन्ना के छात्र एवं छात्राओं के बीच जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को ट्राफिक सिग्नल, रोड़ साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट आफ वे, एमरजेंसी केयर, गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रास करते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए। साइकिल चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक, अभीभावक, तथा छात्र-छात्राओं के साथ यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहें। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी द्वारा यातायात नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई।