योग व्यायाम नहीं, साधना है- हंसमुख भाई शाह, श्री गुजराती समाज उमावि में योग कक्षा का शुभारंभ
अरुण त्रिपाठी
रतलाम १८ जुलाई ;अभी तक; श्री गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक विद्यार्थियों के लिए योग कक्षाएं लगेगी। गुरूवार को इनका विधिवत शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ अवसर पर श्री गुजराती समाज ट्रस्ट अध्यक्ष किशोर भाई खिलोसिया, सचिव शंकर भाई पटेल, ट्रस्टी हंसमुख भाई शाह, कार्यकारिणी सदस्य भरत भाई राठौड, प्राचार्य डाॅ संजयराज दुबे, अंग्रेजी माध्यम प्रभारी भूमिका क्रिष्टी, योग शिक्षक दिप्ती राठौड सहित स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यालय प्राचार्य डाॅ दुबे ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब तक किसी कार्य को किया नहीं जाए, तब तक उसकी अनुभुति नहीं होती। योग-प्राणायाम भी ऐसे ही है, जिन्हें करने पर ही इनका महत्व समज्ञ आता है।
ट्रस्टी हंसमुख भाई शाह ने कहा कि योग व्यायाम नहीं, अपितु साधना है। इससे व्यक्ति ना केवल निरोग रहता है, अपितु हमेशाा उर्जावान भी बना रहता है। भारत ने योग-प्राणायाम को विश्व भर में स्थापित किया है। स्कूल स्तर पर ही बच्चें यदि इसका प्रशिक्षण लेंगे, तो उनके बेहतर भविष्य का निर्माण होगा। आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन निशीकांत पाटीदार ने किया। आभार खेल शिक्षक नरेन्द्र राव ने माना।