प्रदेश
इनरव्हील यूथ ने नूतन स्कूल के छात्रों को पीयर इफ्ेक्ट के बारे में दी जानकारी
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ अक्टूबर ;अभीतक; इनरव्हील क्लब मंदसौर यूथ द्वारा नूतन हाई स्कूल में बच्चों को ‘‘पीयर इफेक्ट’’ के बारे में बताया। टी बी मरीज के लिए फूड पैकेट क्लब की सदस्य वंशिका रूपावत द्वारा दिए गए।
इस दौरान मुख्य वक्ता मनाली पाटनी ने बताया स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर अक्सर एग्जाम में साथी की अपेक्षा अच्छे नम्बर लाने का दबाव होता है. कई बार बच्चे इस बात से भी प्रभावित हो जाते हैं कि हर कोई ऐसा कर रहा है तो हमें भी करना चाहिए। ऐसे में बच्चे चीजों या लोगों से प्रभावित होकर फैसला लेने लगते हैं जो कई बार नकारात्मक या सकारात्मक प्रभाव दोनों पैदा कर सकता है। इससे बचना चाहिये तथा स्वयं का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिये। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष नुपुर पाटनी, सचिव मनीला चौधरी, अर्पल जैन भी उपस्थित थे।