प्रदेश
राष्ट्रीय संगठन और प्रदेश संगठन द्वारा मंदसौर भाजपा युवा मोर्चा की प्रशंसा..
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३ मई ;अभी तक; भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मंदसौर जिले में एक यात्रा का आयोजन किया गया जो पुरे प्रदेश में एक मात्र जिले में हुवा इस यात्रा का नाम था नमो युवा चौपाल यात्रा यह यात्रा भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील पटेल श्री राम के दिमाग की उपज से कुछ संगठन के लिए हटके करने का परिणाम था, इस यात्रा का रोडमेप बनाया गया इसके मण्डल के प्रभारी विधानसभा प्रभारी बानाए गए, इस यात्रा का उद्देश्य था नवमतदाता से युवाओं और आमजन से गांव और वार्ड में चौपाल लगाकर संवाद करना, और उसमें यह यात्रा सफल भी हुई।
इस यात्रा में भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील पटेल श्री राम ने बताया की यह यात्रा 7430 किलोमीटर का सफर पुरे जिले के सभी मण्डल पंचायत वार्ड में पहुंची, 438 युवा चौपाल क़ा आयोजन हुवा, और लगातार 47 दिवस यह यात्रा चली, प्रतिरोज 47 दिवस तक प्रातः 7 बजे से लागकर रात्रि 10 बजे तक युवा चौपाल का कार्यक्रम आयोजित होता था, इन सभी पुरे जिले की चौपाल यात्रा में हार स्थान पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील पटेल श्रीराम मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर युवाओं को 2014 से पूर्व के भारत और 2014 से बाद के नमो सरकार के भारत के बारे में और सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में आकड़ो सहित चौपाल पर बताया जाता था, विश्व गुरु भारत की और बढ़ते कदम, राष्ट्रवाद,सांस्कृतिक, भारत की मजबूत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के बारे में सबका साथ सबका विकास के नारे को किस प्रकार से मोदी जी में साकार किया उन सारे विषयो को बड़े बेबाक तरीके से चौपाल पर बताता गया परिणाम स्वरूप युवाओ ने मतदान में बड़छड़कर हिस्सा लिया। चुनाव प्रचार थम गया था लेकिन युवा का अभियान नहीं थमा था भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील पटेल श्री राम और जिला मंत्री वीरेंद्र विश्वकर्मा निकल पड़े युवाओ और आमजन को पिले चावल बाँटने और शत प्रतिशत मतदान हो राष्ट्रहित में मतदान हो पुरे जिले में अभियान चलाया गया और मण्डल और पंचायत पर पिले चावल बाँटे गए।
उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी संजय चौहान ने दी।
उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी संजय चौहान ने दी।