प्रदेश

जादू टोने के शक में गांव की महिलाओं ने युवक की चप्पलो से की थी पिटाई

छिंदवाड़ा से महेश चांडक
 छिंदवाड़ा ८ सितम्बर ;अभी तक;  चौरई क्षेत्र के हिवरखेड़ी चौकी के गाँव बारह बरियारी में विगत 6 सितम्बर को एक वीडियो सोशल मिडिया मैं वायरल हुआ था जहा ग्रामीण महिलाओ ने 35 वर्षीय आदिवासी युवक के साथ मारपीट कर उसे जूते- चप्पल की माला पहना कर गांव घुमाया गया था जिसके बाद मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया था
                            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया की जैसा ही मामला संज्ञान मैं आया तत्काल जिले के कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देश मैं संयुक्त टीम गठित कर मामले की जाँच के लिए अधिकारियो को गाँव भेजा गया था वही इस मामले मैं दोनों पक्षों द्वारा कोई सुचना नहीं दी गई ग्रामीणों के कहे अनुसार युवक महिलाओ को परेशान करता था दोनों पक्षों से पूछताछ करने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी फ़िलहाल पुलिस ने युवक को धारा 151 के तहत जेल भेज दिया है
                          वही इस मामले मैं पीड़ित युवक की बहिन ने बताया की मेरे भाई से मारपीट कर उसके बाद महिलाओ ने उसे पेशाब पिलाई है और बहुत जलील किया है जानकारी मैं सामने आया है की गाँव से करीब 2 महीने से महिलाओ एवं बच्चो के कपडे चोरी हो रहे थे

Related Articles

Back to top button