प्रदेश

श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १० अक्टूबर ;अभी तक;  श्री कथा व्यास प. शिवप्रकाश जोशी प्रवक्ता अखिल भारतीय ज्योतिषाचार्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमद् भागवत पुराण श्री राम कथा का वाचन मुर्खादिन से श्रवण की जा रही है। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का वाचन आयोजन मुख्य जजमान मयंक मिश्रा (अमेरीका) उनकी माता श्रीमति शकुन मिश्रा द्वारा स्व.श्री जगदिश जी मिश्रा की पुर्ण समृति मे श्राद्ध पक्ष मे दिनांक 07 अक्टुबर 2023 से 13 अक्टुबर 2023 तक निजी निवास रामटेकरी श्री राम मंदिर के पास किया जा रहा है।

कथा मे भगवान नारायण का स्वरूप बताते हुए। पण्डीतजी ने कहा कि उनका स्वरूप सच्चीदानन्दरूपाये अर्थात भगवान का स्वरूप का वर्णन करते हुए बताया कि सत्य का आचरण करों चित को ईश्वर भक्ति में लगाओं तभी आनन्द की प्राप्ती होगी। अनन्द की प्राप्ती से ही परमानन्द की प्राप्ती होंगी। भगवान के कई अवतारो का वर्णन करते हुए श्री वामन अवातार, श्री वराह अवतार, श्री परशुराम अवतार, श्री ऋषभ देव जी का अवतार आदि अवतारों का वर्णन सुनाया। दान का महत्व बताते हुए श्री राजा बली की कथा व महादानी राजा हरीशचन्द्र की कथा का विस्तृत्व महत्व बताया। श्रोतागण भाव विभोर होकर कथा श्रवण कर रहें है। कथा समाप्ती के पश्चात आरती व प्रभु प्रसादी का वितरण किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button