प्रदेश

सीएम शिवराजसिंह चौहान 14 अप्रैल को महेश्वर दौरे को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी

आशुतोष पुरोहित

खरगोन 12 अप्रैल 23 अभीतक
 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर महेश्वर में आयोजित महिला महासम्मेलन में शामिल होने जा रहे है। सीएम शिवराजसिंह चौहान 14 अप्रैल के महेश्वर दौरे को लेकर प्रशासन व्यापक स्तर पर तैयारी कर रहा है।
       कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा और एसपी श्री धर्मवीर सिंह लगातार इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे है। वे दोनों अधिकारी तीसरे दिन बुधवार को कार्यक्रम स्थल महेश्वर पहुँचे। यहां डॉम और मंच स्वरूप लेने लगा है। साथ ही कार्यक्रम स्थल के पास ही पार्किंग की व्यवस्था होगी। वही मंच के पास प्रदर्शनी जो आने वाले नागरिकों के लिए भी खुली होगी। ग्रीन रूम और लोकार्पण व शिलान्यास के लिए भी स्थान चयन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे महेश्वर में 2 घंटे 20 मिनट तक रुकेंगे। इस दौरान वे नगर पालिका स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 14 अप्रैल शुक्रवार को अंबेडकर नगर महू से प्रस्थान कर हेलीकाप्टर के माध्यम से दोपहर 1ः30 बजे महेश्वर पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री श्री चौहान अंबेडकर जयंती और महिला सम्मेलन में शामिल होंगें। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान 3ः50 बजे भोपाल की ओर प्रस्थान करेंगे।
        इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, एएसपी श्री मनीष खत्री, एसडीएम श्री अग्रिम कुमार, एसडीओपी श्री मनोहर गवली व अन्य अनुभागों के एसडीओपी तथा पूर्व विधायक श्री राजकुमार मेव, जनपद अध्यक्ष श्री अशोक डाबर, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री लाल सिंह पटेल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री बक्शीराम यादव, श्री दामोदर महाजन, पार्षद प्रतिनिधि श्री जितेंद्र केवट उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button