महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ जून ;अभी तक ; श्री संजय मंडोवरा के सुपुत्र अंशुल मंडोवरा के असामयिक निधन के उपरांत मंडोवरा परिवार ने लायंस क्लब मंदसौर के माध्यम से मानवता की सेवा करते हुए नेत्रदान किया। यह इस सत्र में क्लब द्वारा संपन्न 22वाँ नेत्रदान रहा, जिसमें दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को ज्योति प्राप्त होगी।
नेत्र उत्सर्जन डॉ. किशोर शर्मा द्वारा किया गया । क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ,सचिव सिद्धार्थ पोरवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए विकास भंडारी, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, डॉ. मजहर हुसैन, रत्नेश कुदार, विक्रांत भावसार, पंकज पोरवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवं इस पुनीत कार्य हेतु परिजनों को साधुवाद दिया गया।
नेत्र उत्सर्जन डॉ. किशोर शर्मा द्वारा किया गया । क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ,सचिव सिद्धार्थ पोरवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए विकास भंडारी, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, डॉ. मजहर हुसैन, रत्नेश कुदार, विक्रांत भावसार, पंकज पोरवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवं इस पुनीत कार्य हेतु परिजनों को साधुवाद दिया गया।