महावीर अग्रवाल
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि पूरी दुनिया को शांति की आवश्यकता है आज पूरी दुनिया के अंदर जो अशांति फैली है उसे अशांति को समाप्त करने का एक ही माध्यम अपनी आवश्यकताओं को कम करें। परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का समय चल रहा है । ओम शांति का मानसिक जाप करते रहें यह एक अचूक औषधि है ।
मंदसौर २४ मई ;अभी तक ; अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 2024 से लेकर 2026 तक वंदनीय माताजी की पुण्यतिथि एवं परम पूज्य गुरुदेव द्वारा प्रज्वलित किए गए अखंड दीपक के 100 वर्ष होेने जा रहे हैं । इसी कड़ी में गायत्री परिवार द्वारा अब तक 40 कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया गया इसमें हमारे समाज की बच्चियों को हवन, यज्ञ, आत्मरक्षा, स्वाध्याय, भारतीय संस्कृति के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। दिनांक 18 मई से लेकर 24 मई तक 7 दिवसीय शिविर में 70 कन्याओं को प्रशिक्षित करते हुए उक्त कार्यक्रम का समापन गायत्री शक्ति पीठ पर संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में कथावाचक दशरथ भाई जी द्वारा जीवन जीने के पांच प्रमुख सूत्र बताएं कि चेहरे पर मुस्कान रखें, हमेशा स्वास्थ के प्रति सजग रहे, मोबाइल से दूर रहें, ज्यादा से ज्यादा अध्ययन चिंतन करे,ं अपनी संस्कृति को पहचाने, भारतीय संस्कृति के बारे में जिज्ञासा बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि गायत्री महामंत्र बुद्धि को तेज करने वाला मंत्र है इस मंत्र की व्याख्या किसी धर्म किसी जाति से ना तो बांधी गई है नहीं इसका धर्म कट्टरता से संबंध है यह तो पूर्ण रूप से सूर्य मंत्र कहलाता है। इसको जपने वाला और इसकी साधना करने वाला निरंतर आगे बढ़ता ह।
इस कार्यक्रम में कथावाचक दशरथ भाई जी द्वारा जीवन जीने के पांच प्रमुख सूत्र बताएं कि चेहरे पर मुस्कान रखें, हमेशा स्वास्थ के प्रति सजग रहे, मोबाइल से दूर रहें, ज्यादा से ज्यादा अध्ययन चिंतन करे,ं अपनी संस्कृति को पहचाने, भारतीय संस्कृति के बारे में जिज्ञासा बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि गायत्री महामंत्र बुद्धि को तेज करने वाला मंत्र है इस मंत्र की व्याख्या किसी धर्म किसी जाति से ना तो बांधी गई है नहीं इसका धर्म कट्टरता से संबंध है यह तो पूर्ण रूप से सूर्य मंत्र कहलाता है। इसको जपने वाला और इसकी साधना करने वाला निरंतर आगे बढ़ता ह।

गायत्री परिवार 24 मगरा गौशाला संजीत के प्रभारी बाबूलाल पाटीदार ने परम पूज्य गुरुदेव वेद मूर्ति पंडित राम शर्मा आचार्य जी के चरणों में अपना जीवन समर्पित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम भारतीय संस्कृति के मूल्यों को पहचान रहे हैं। इसका श्रेय गायत्री परिवार के संस्थापक श्रीराम शर्मा आचार्य जी को जाता है वह हमारे गायत्री परिवार के साधकों के लिए भगवान का रूप है । उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी आने वाली सदी नारी सदी होगी । भारत विश्व गुरु बनेगा और विश्व का नेतृत्व करेगा और यह सब होने के साथ ही मनुष्य जाति के पास पैसा नहीं होगा साधन बहुत होंगे ऐसी भविष्यवाणियां परमपूज्य द्वारा की गई । गायत्री परिवार पूरे देश के अंदर 8000 से भी अधिक गायत्री शक्तिपीठ प्रज्ञापीठों के साथ संस्कृति को स्थापित करने के लिए कार्य कर रहा है ।
इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की ओर से भी पूरा-पूरा सहयोग किया गया भारत विकास परिषद ने कहा कि गायत्री परिवार के हम ़ऋणी है कि वह हमें ऐसे अच्छे कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है और सहयोग लिया जाता है हम विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में इस कार्यक्रम को और आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के सूत्रधार युवा प्रकोष्ठ प्रभारी पवन गुप्ता द्वारा कहा गया कि हमने शपथ ली है कि गांव गांव जाकर कन्या कौशल कार्यक्रम को और तेजी से बढ़ाएंगे। कन्याओं को हर क्षेत्र की जानकारी दी जाएगी। यज्ञ हवन के साथ ही आत्म सुरक्षा और जीवन जीने की कला अपनी सुरक्षा के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा का भी शिक्षा दी जाएगी। प्रत्येक कार्यक्रम में बच्चियों की खान-पान एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में निशा धनोतिया इस संकल्प को पूरा निभा रही है ।
इस कार्यक्रम के अंदर पूर्व प्रबंध ट्रस्टी नरेश त्रिवेदी एवं दिलीप माहेश्वरी रेखा सिंह द्वारा पूरा-पूरा सहयोग किया गया। कन्या कौशल के पुरस्कार वितरण में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। समस्त बच्चियों को प्रमाण पत्र के साथ परम पूज्य पंडित श्री राम शर्मा आचार्य गुरुदेव का साहित्य वितरण किया गया। प्रतिदिन प्रार्थना का संकल्प दिलाया गया। गायत्री परिवार के सभी भाइयों ने इस पुनीत कार्य में अपना अंशदान लगाकर सात दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाया इसके लिए भी पवन गुप्ता ने आभार माना । कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव का सपना साकार होकर रहेगा और हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें गुरुदेव ने अपने कार्य के लिए चुना है। यह जानकारी पवन गुप्ता द्वारा दी गई।