More
    Homeप्रदेशअघोषित कटौती से आमजन परेशान, बिजली कम्पनी का तानाशाही रवैया - श्री...

    अघोषित कटौती से आमजन परेशान, बिजली कम्पनी का तानाशाही रवैया – श्री कुमावत

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर २२ अप्रैल ;अभी तक ;   अघोषित विद्युत कटौती के नाम पर आमजनों को विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा रोज परेशान किया जा रहा है। मेंटनेंस के नाम पर अलग – अलग क्षेत्रों में प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक विद्युत कटौती की जा रही है। इसके अलावा भी रोज विद्युत कटौती की जा रही है जो कि अघोषित है। विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यालय पर शिकायत करने के लिए आसानी से फोन नहीं लगता और लग भी जाता है तो वहां से कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दिया जाता है।

    उक्त बात कहते हुए जिला कांग्र्रेस कमेटी मंदसौर के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमावत ने बताया कि विद्युत वितरण कम्पनी उपभोक्ताओं से मनमाने बील वसूल रही है। स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद से तो विद्युत बीलों में दुगुना तक वृद्धि हो गई है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर कम्पनी द्वारा कुछ भी नहीं दिया जा रहा। शहरी क्षेत्र के साथ – साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधोषित विद्युत कटौती प्रतिदिन की जा रही है। जिससे बच्चे और बुजुर्ग बेहद परेशान हो रहे है। मच्छरों ने भी आमजनों को परेशान कर रखा है और फिर बिजली भी बंद हो जाती है।

    श्री कुमावत ने कहा कि भाजपा के राज में आज हर वर्ग परेशान है। उसमें भी भीषण गर्मी के दौर में बिजली कटौती किया जाने से लोग और परेशान हो रहे है। आपने कहा कि कांग्रेस के कमलनाथ जी की सरकार के समय बेहद कम बिजली के बिल आ रहे थे वही बिजली कटौती भी नहीं की जा रही थी। लेकिन अब तो भाजपा के राज में   बिजली के बड़े – बड़े बिल कम्पनी द्वारा दिये जा रहे है। उसमें कोई राहत तो उपभोक्ताओं को कम्पनी द्वारा नहीं दि जा रही इसके उलट अघोषित विद्युत कटौती करने से सब परेशान हो रहे है। विद्युत वितरण कम्पनी का यह तानाशाही रवैया ठीक नहीं है, जल्द इसमें सुधार किया जायें यदि इसमें सुधार नहीं किया गया और अद्योषित विद्युत कटौती बंद नहीं की जाती हैं तो कांग्रेस द्वारा आमजनों के हित में उग्र आंदोलन किया जायेंगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img