More
    Homeप्रदेशअजयगढ़ एसडीएम कार्यालय बना दलालो को अड्डा

    अजयगढ़ एसडीएम कार्यालय बना दलालो को अड्डा

    दीपक शर्मा

    पन्ना ४ फरवरी ;अभी तक ;  पन्ना जिले में अधिकारी कर्मचारी मनमानी पर उतारू है, तथा आम जनता की कोई सुनने वाला नहीं है, जिले के अनेक कार्यालय दलालो के इशारे पर चल रहें है। बिना नजराना के कोई कार्य नहीं हो रहा है। इसी प्रकार का मामला अजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय का सामने आया है, जहां पर अनेक दलाल बैठे रहते है, तथा बिना दलाले के माध्यम से आम लोगो के कोई कार्य नहीं हो रहें है।

    बताया जाता है कि सरकारी कर्मचारी दलाले के माध्यम से काम कराने वालो से रिश्वत लेकर कार्य करते है, दलाल अपने हाथ से खुद कार्यालय में बैठकर अनेक दस्तावेज लिखते है, तथा उसमें लिपिक तथा अधिकारी के केवल हस्ताक्षर होते है। लंबित प्रकरणो की फाइलो मे ऑडर सीट लिखी जाति है एवं पेशी दिनांक भी तय की जाती है इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति कोई काम के लिए कार्यालय जाता है तो पहले सक्रिय दलालो से मिलना पड़ता है और उन्हें सुविधा शुल्क देना होता है जानकारी के मुताबिक कार्यालय मे पदस्थ रीडर प्रमोद आरख के द्वारा इन दलालो को अपने ऑफिस तैनात कर रखा गया है क्योंकि रीडर साहब को मेहनत न करना पड़े और साथ ही दलालो के माध्यम से उगाही चलती रहे है।

    उक्त दलाली के संबंध में एक वीडियो भी सोसल मीडिया मे जमकर वायरल हुआ है। जिसमे रीडर प्रमोद आरख की कुर्सी मे बैठा प्राइवेट व्यक्ति द्वारा शासकीय फाइलो मे लिखा पढ़ी का कार्य करते देखा जा रहा है रीडर का एक वर्ष पूर्व हो चुका है। बताया जाता है कि एसडीएम कार्यालय में पदस्थ रीडर प्रमोद आरख का एक वर्ष पूर्व शाहनगर के लिए स्थानान्तरण भी हो गया था, लेकिन उसके बावजूद वह जुगाड़ लगाकर अजयगढ़ में ही जमें हुए है। उन्हे रिलीव नहीं किया गया है। इसी कारण इन्हीं के संरक्षण में यह गोरख धंधा एसडीएम कार्यालय में चल रहा है।

    इनका कहना हैः-

    अभी कलेक्टर छुट्टी पर है, जिसके चलते थोड़ी व्यवस्था गडबडाई हुई है, संबंधित मामले के संबंध में अपर कलेक्टर को कार्यवाही के लिए निर्देशित करता हूॅ।
    वीरेंद्र सिंह रावत कमिश्नर सागर संभाग