महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ अप्रैल ;अभी तक ; मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) एवं भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती अंबेडकर चौराहा, मंदसौर पर हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजाक्स जिला अध्यक्ष श्री प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी ने की। संचालन एवं अतिथि परिचय श्री मनोज कुमार धानिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजू सोलंकी (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) तथा विशेष अतिथि के रूप में सुश्री टेरेसा मिंज (जिला शिक्षा अधिकारी), प्रो. संदीप सोनगरा, श्री जमनाप्रसाद अहिरवार, श्री के.सी. सोलंकी, श्री पृथ्वीराज परमार, श्री हीरालाल मालवीय,श्री विजेंद्र देवड़ा,श्री रामलाल लोधवार, श्री पी.सी. चौहान, श्री जे.एल. मंडलोई, श्री ओ.पी. वर्मा, डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, श्री गणपत तेनीवार, श्री जीवन गोसर , श्री राजूलाल कटारा,श्री प्रकाश बनोधा, श्री राधेश्याम गोरवी, एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। श्री रघुवीर मालवीय द्वारा अजाक्स की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अजाक्स पदाधिकारीगण – ब्लॉक व तहसील अध्यक्ष श्री शैलेंद्र गोयल, दिनेश सूर्यवंशी, राजेंद्र चौहान, विजय देवड़ा, जगदीश सोलंकी, कारूलाल सूर्यवंशी, कैलाशचंद्र धानिया अशोक यादव, सुखलाल सुनार्थी, राधेश्याम बसेर,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विद्यार्थियों ने बाबा साहब पर आधारित गीतों पर सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं।
इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, नव-नियुक्त कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान मोमेंटो, प्रमाण-पत्र, बाबा साहब की तस्वीर, शाल व पंचशील दुपट्टा भेंट कर किया गया।
समता भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाबा साहब के अनुयायियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का समापन अजाक्स जिला उपाध्यक्ष श्री रामनिवास सूर्यवंशी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
यह जानकारी अजाक्स जिला सचिव मनोज कुमार धानिया द्वारा प्रदान की गई।