More
    Homeप्रदेशअज्ञात महिला मृतिका की हुई शिनाख्त 

    अज्ञात महिला मृतिका की हुई शिनाख्त 

     महावीर अग्रवाल
    मंदसौर ४ जुलाई ;अभी तक ;  श्रीअभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी गरोठ श्री हरीश मालवीय के नैतृत्व में उनकी टीम द्वारा अज्ञात महिला मृतिका की पहचान कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी रामनिवास सोलंकी को गिरफ्तार कर अन्धे कत्ल का खुलासा करने में सफलता मिली
                                    गरोठ थाने पर 29मई2025 को ग्राम बर्रामा रामनगर मे बीच गांधीसागर जलाशय मे एक अज्ञात महिला का सडी गली अवस्था मे शव मिला था जिस पर पुलिस थाना गरोठ पर मर्ग क्र. 033/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर अज्ञात मृतिका की शिनाख्त हेतु काफी प्रयास किए गये इस दोरान मृतिका के कपडे व गहने गुम इंसान क्रमांक 38/2025 की गुमशुदा रानु मेहर के होने से उसके परिजनो द्वारा पहचान कराने पर लाश सडी गली स्थिती मे होने के कारण परिजनो द्वारा पहचानने से इन्कार किया जाने पर मृतिका व उसके सम्भावित परिजनो के डीएनए का परिक्षण करवाया गया जो कि डीएनए रिपोर्ट पर इस बात की पुष्टी हुई की अज्ञात मृतिका ही रानु मेहर है बाद जांच के दोरान मृतिका के परिजनो द्वारा रामनिवास सोलंकी पिता उदयराम निवासी कराडिया जो कि मृतिका रानु मेहर के गुमशुदा दिनांक से गांव से गायब था उस पर अपनी लडकी रानु की हत्या करने की शंका जाहीर की इस पर संदेही रामनिवास सोलंकी के खिलाफ थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 277/2025 धारा 103,238  बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
                                        गरोठ थाना प्रभारी  हरीश मालवीय ने बताया कि प्रकरण की विवेचना के दौरान मामले के गंभीर सनसनी खेज होने से दोराने विवेचना प्रकरण के आरोपी रामनिवास सोलंकी पिता उदयराम जाति बलाई उम्र 25 साल निवासी कराडिया का खेडा थाना गरोठ को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करते आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया।
                                घटना का कारण – आरोपी रामनिवास सोलंकी ने पुछताछ पर बताया कि रानु मेहर व आरोपी रामनिवास दोनो एक दुसरे से प्रेम करते थे परंतु सामाजिक बंधन के कारण उनकी शादी होना सम्भव नही थी परंतु रानु मेहर बार बार रामनिवास के साथ रहने व उससे शादी करने की बोलने लगी इस पर रामनिवास सोलंकी ने रानु मेहर को उसके घर से बुलाकर राडी वाले बालाजी के जंगल मे रानु मेहर का गला दबाकर हत्या कर पानी मे फेंकना स्वीकार किया। तथा मोके से फरार होना बताया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच के रहे हे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img