दीपक शर्मा
पन्ना ११ फरवरी ;अभी तक ; आगामी 8 मार्च को नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के जरिए अधिकतम प्रकरणों के निराकरण के उद्देश्य से आज जिला न्यायालय के एडीआर भवन में अभिभाषक संघ के सदस्यों एवं अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम भारतीय के मार्गदर्शन तथा विशेष न्यायाधीश एवं नेशनल लोक अदालत के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी जयशंकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में अभिभाषकगण से उनके पक्षकारों के राजीनामा योग्य समस्त प्रकरणों का अधिक संख्या में राजीनामा के माध्यम से निराकरण के लिए चर्चा की गई। साथ ही न्यायालय द्वारा समस्त पक्षकारों को शीघ्र नोटिस जारी करने के संबंध में निर्देश दिए गए। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते द्वारा विद्युत, क्लेम, नगर पालिका के टैक्स एवं चेक अनादरण इत्यादि प्रकरणों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के पूर्व प्री-लिटिगेशन में रखवाकर लोक अदालत के माध्यम से निराकरण करवाने का आह्वान किया गया। बैठक में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेश तिवारी सहित अन्य अभिभाषकगण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल आनंद त्रिपाठी, पवन पाण्डेय, करण सिंह, रोहित नायक एवं शशांक चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।