मोहम्मद सईद
शहडोल 9 अप्रैल अभी तक। शहडोल संभाग अंतर्गत अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए अनूपपुर जिले की सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। अनूपपुर कलेक्टर श्री पंचोली के इस आदेश की अभिभावकों और विद्यार्थियों के साथ ही सभी जगह प्रशंसा हो रही है। अनूपपुर कलेक्टर का आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है और यूजर्स इसमें सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं, कि गर्मी तो शहडोल में भी पड़ रही है, तो फिर शहडोल में इस दिशा में क्यों ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई यूजर सोशल मीडिया में शहडोल के आग उगलते तापमान 34 और 36 डिग्री का भी उल्लेख कर रहे हैं।
यह है अनूपपुर कलेक्टर का आदेश
अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान वर्तमान समय में तापमान में वृद्धि होने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से जिले में संचालित कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक की समस्त शासकीय, अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय परिवर्तित कर प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियत किया गया है। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है, कि मूल्यांकन कार्य अपने यथावत समय पर संपादित होंगे।