दीपक शर्मा
पन्ना ३ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना नगर के अंदर स्थानीय पॉलिटेक्निक मैदान पर अन्तर विभागीय टूर्नामेंट क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मैच 1 फरवरी से चल रहा है, जिसमें जिसमें नगर नगर पालिका विभाग राजस्व पुलिस विद्युत विभाग हॉस्पिटल शिक्षा विभाग की टीमों ने भाग लिया आज दिनांक 3 फरवरी 2025 को स्थानीय पॉलिटेक्निक खेल मैदान पर सुबह 7ः30 बजे से नगर पालिका और अस्पताल विभाग के बीच मैच हुआ मैच 12 ओवर का था जिसमें पहले बैटिंग करते हुए नगर पालिका की टीम ने 142 रन बनाए।
टीम के कप्तान मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ शशि कपूर गढ़पाले रहें जिन्होने अपनी टीम की ओर से अर्धशतक लगाया स्वास्थ्य विभाग की टीम 11 ओवर में ही समिट गई तथा 50 रन से हार गई।
मैच के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले ने अर्ध शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को विजयी बनाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से डॉक्टर जितेंद्र खरे शिशु रोग विशेषज्ञ कप्तान रहे नगरपालीका की जीत पर सभी ने कप्तान शशि कपूर सहित खिलाड़ीयो को बधाई दी है।