स्वाभिमान शुक्ल
भोपाल २६ मई ;अभी तक Lic में काम करते समय आप जहां हो वहीं के रह जाते हो । जब आप शाखा में काम कर रहे हो तो सारे संबंध सारे कंसर्न सिर्फ शाखा से जुड़े रह जाते हैं और यदि आप किसी उच्च कार्यालय में आ गए तो शाखा से उतना या शाखा की गतिविधियों से उतना वास्ता नहीं रह जाता है । बिग बिलीयन डे का कॉल हमारे क्षेत्रिय प्रशिक्षण केंद्र से भी गुजरा था और तभी मन में उम्मीद भी जागी थी कि एलआईसी का एजेंट कमाल तो करेगा । कोई कारण हो और हम भारतीय खट से एक जुट हो जाते हैं सारे भेदभाव सारे डिफरेंस सब भूल जाते हैं । बिना कारण हम भेद भाव में ज़ुझम ज़ुझा हुए रहते हैं । एलआईसी के चेयर पर्सन मोहंती जी ने जनवरी के महीने में एक कारण पैदा किया,एलआईसी की सारी फील्ड फोर्स, सारी एडमिन फोर्स को चलाए मान करने के लिए उन्हें एक लक्ष्य दिया और यह कहा की LIC 24 घंटे में सबसे ज्यादा बीमा करके और अधिकतम अभिकर्ताओं को सक्रिय करके गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करेगी। ये कॉल बहुत ही ट्रिकी था सिर्फ बीमा नहीं करना था अधिकतम अभिकर्ताओं को एक्टिवेट करते हुए बीमा करना था, मतलब हमारी सारी ताकत को सारी शक्ति को झोंक देना था ।
Lic का रोम रोम सक्रिय हो गया,प्रत्येक अभिकर्ता और प्रत्येक विपणन अधिकारी से संपर्क किया गया ।20 जनवरी 2025 को सफल बनाने के लिए भी सब जी जान से जुट गए। यज्ञ में सबकी समिधा डालने की जरूरत रहती है। डिविजन के मार्केटिंग ऑफिसर्स भी कर्मचारियों और अधिकारियों को पालिसी लेने के लिए प्रेरित करने लगे । CLIA ASST मैनेजर श्रीमती रेणु सिंह भी अपने अधिकारी के साथ हमारे ZTC में आईं और बिना आग्रह की विषय वस्तु है को स्वीकारते हुए इस यज्ञ में एक समिधा हमने भी अर्पित की । मैं अक्सर उदाहरणों में कहता हूं कि यदि पी टी उषा हमारा हाथ पकड़ कर 100 मीटर दौड़ जाए तो हम 300से 400 मीटर और दौड़ जायेंगे। 20 जनवरी को जो 5 लाख से अधिक पालिसी हमने बेचीं पर जो अभियान चलाया था उसने शेष जनवरी में बेहतरीन मार्केटिंग परिणाम दिए ।
आज मध्य क्षेत्र मतलब पूरा mp और cg एक नए मार्केटिंग इवेंट में शामिल हो रहा है। उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि यह इवेंट तो सफल होगा ही और पूरे साल नए बीमा के लिए एक रोड मैप तैयार रहेगा ।
गिनीज़ बुक रिकॉर्ड के लिए प्रत्येक lician जिसमें पॉलिसीधारक भी शामिल हैं बधाई और आज के इवेंट के लिए शुभकामनाएं ।


