More
    Homeप्रदेशअब एक ही ठेकेदार को मिलेंगी पन्ना जिले की सभी शराब दुकानें

    अब एक ही ठेकेदार को मिलेंगी पन्ना जिले की सभी शराब दुकानें

    दीपक शर्मा
    पन्ना ४ मार्च ;अभी तक ;  मध्य प्रदेश की नवीन आबकारी नीति के अंतर्गत पन्ना जिले में शराब दुकानों की निष्पादन प्रक्रिया चल रही है । इसके प्रथम चरण में नवीनीकरण के विकल्प में वर्तमान शराब दुकान समूहों के 80% आवेदन न आने से नवीनीकरण नहीं हो पाया । अतः दूसरे चरण में ई टेंडर कम ऑक्शन की ऑनलाइन प्रक्रिया होगी । इसके लिए पूरे जिले की 39 शराब दुकानों का एक ही समूह बनाया गया है । अर्थात सफल टेंडरदाता को एक ही टेंडर से पूरे जिले की सभी शराब दुकानों के संचालन का लायसेंस मिल जायेगा । एकल समूह होने से आबकारी विभाग को भी अलग-अलग समूहों के लिए अलग-अलग टेंडर नहीं करवाने होंगे । सभी 39 शराब दुकानों के एकल समूह का वार्षिक मूल्य 160 करोड़ 79 लाख 93 हजार 979 रूपये होगा ।
                                       कोई भी इच्छुक व्यक्ति आवेदन करने के लिए आबकारी विभाग के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन पैन कार्ड के माध्यम से करवाएगा । एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद वह मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में शराब दुकान समूह के लिए ई टेंडर कम ऑक्शन में प्रतिभाग कर सकता है । उसे अलग अलग जिलों में अलग अलग रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों का सत्यापन करवाने की आवश्यकता नहीं होगी । रजिस्ट्रेशन के पश्चात एनआईसी के पोर्टल https://mptenders.gov.in पर जाकर 30,000 रुपए में आवेदन पत्र खरीद सकेगा । आवेदन पत्र की राशि वापिसी योग्य नहीं होगी । ई टेंडर कम ऑक्शन और एकल समूह की पूरी जानकारी संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक 111 में स्थित जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से कार्यालयीन समय में किसी भी दिन ली जा सकती है । कार्यालय अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा ।
                                        जिले के कई स्थानों पर एक ही जगह दो कंपोजिट शराब दुकानें चल रही है । जो कि पूर्व में देशी और विदेशी अलग अलग दुकानें थी, मगर अब सभी दुकानें कंपोजिट प्रकृति की है, यानि एक ही दुकान से देशी और विदेशी दोनों प्रकार की शराब विक्रय की जाती है । अतः इस बार जिला निष्पादन समिति द्वारा आगामी वर्ष 2025-26 में दो शराब दुकानों में से एक के परिक्षेत्र में परिवर्तन कर उन्हें दुकान विहीन स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा । इन दुकानों के स्थानांतरण से मंडला क्रमांक 2 को मनौर, अजयगढ़ क्रमांक 2 को दहलान चौकी, नरदहा को सिंहपुर, देवेंद्र नगर क्रमांक 2 को सकरिया, गुनौर क्रमांक 2 को अकोला, अमानगंज क्रमांक 2 को सुनवानी, पवई क्रमांक 2 को कृष्णगढ़, मोहन्द्रा क्रमांक 2 को पुरैना, भरवारा को बघवार कला, सलेहा क्रमांक 2 को पटना तमोली और शाहनगर क्रमांक 2 को धौवापुरा में स्थानांतरित किया जाएगा । हालांकि इन दुकानों के स्थानांतरण से जिले में शराब दुकानों की संख्या बढ़ेगी नहीं 39 ही रहेगी । वर्तमान वर्ष में पन्ना जिले में 43 शराब की दुकानें संचालित है, जिनमें पवित्र नगरी के कारण पन्ना नगर पालिका क्षेत्र की 4 शराब दुकानें 1 अप्रैल 2025 से पूर्णतः बंद हो जाएगी ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img