खरगोन से आशुतोष पुरोहित
खरगोन 31 मार्च:अभी तक ; महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर फिल्म बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा की रेप केस में गिरफ्तारी हुई है। इस घटना से मोनालिसा का करियर अधर में पड़ गया दिखाई पड़ता है। मोनालिसा के परिवार वाले भी इस मामले में चिंतित जरूर है लेकिन उन्हें सब कुछ ठीक हो जाने का भरोसा है।
फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने एक रेप के मामले में गिरफ्तार किया है । सनोज मिश्रा की जमानत की अर्जी खारिज होने पर यह कार्रवाई हुई है । उन पर आरोप है कि उन्होंने झांसी की एक युवती को फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण किया।
एफआईआर के मुताबिक उक्त युवती की मुलाकात सनोज मिश्रा से टिकटोक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी ।इसके बाद 2021 में सनोज मिश्रा ने कथित तौर पर उसे रिसोर्ट में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। डायरेक्टर मिश्रा ने उसकी आपत्ति जनक तस्वीर और वीडियो बनाये । और विरोध करने पर सार्वजनिक करने की धमकी दी।
मिश्रा ने उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर मुंबई बुला लिया। और, वह सनोज के साथ रहने लगी थी। पीड़िता ने यह भी सनसनी खेज आरोप लगाया कि सरोज ने उसका तीन बार जबरन गर्भपात कराया और 2025 में उसे छोड़ दिया।
आज इस मामले को लेकर पत्रकारों ने मोनालिसा के महेश्वर स्थित घर जाकर उसके परिजनों से चर्चा की। उसके ताऊजी विजय भोंसले ने बताया कि उन्हें सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बारे में आज किसी ने बताया है। लेकिन इसके बारे में उन्हें ज्यादा नॉलेज नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में मिलने के बाद उसे फिल्म का ऑफर दिया और अब उसकी पढ़ाई लिखाई और ट्रेनिंग चल रही है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल मोनालिसा इंदौर के पास एक किराए के फ्लैट में अपने पिता और अन्य परिजनों के साथ रह रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक सनोज मिश्रा से उन्हें कोई परेशानी नहीं है और वह हमें तो अच्छे लगे।
उन्होंने बताया कि यदि कोई शिकायत हुई तो सरकार और मीडिया को सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा के खिलाफ यदि कोई कार्रवाई हुई भी है तो वह उससे निपटेंगे सुलझेंगे।
गौरतलब है कि प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को देखा था और उसके बाद उन्हें अपनी फिल्म ‘द मणिपुर डायरी’ में कास्ट किया था।