More
    Homeप्रदेशअवैध प्लांटिंग पर करें सख्त कार्यवाही, शिकायत सही है तो तोड़े निर्माण,...

    अवैध प्लांटिंग पर करें सख्त कार्यवाही, शिकायत सही है तो तोड़े निर्माण, जनसुनवाई में पहुँचे 88 आवेदक, कलेक्टर ने विभागों से ली जानकारी

    आनन्द ताम्रकार
    बालाघाट 11 फरवरी ;अभी तक ;   जनसुनवाई के दौरान किरनापुरा तहसील में दारा गांव के लोचनलाल टेम्भरे ने अतिक्रमण के मामलें में कलेक्टर श्री मृणाल मीना के समक्ष अपनी बात रखी। लोचनलाल ने बताया कि पटवारी द्वारा न्यायालय में उनका पक्ष ठीक से नही रखा गया है। कलेक्टर श्री मीना ने इस सम्बंध में किरनापुर तहसीलदार से आवेदक के समक्ष मामलें में पक्ष जाना। तहसीलदार ने बताया कि पुस्तैनी रास्ते का विवाद था। कुछ दिनों पहले वे स्वयं भी दल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुँची थी। साथ ही गांव के सरपंच को भी बुलाया गया। दोनों तरफ के अतिक्रमण होने की स्थिति में विधिअनुसार कार्रवाई की गई थी। जनसुनवाई के दौरान 88 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किये। जिनपर कलेक्टर श्री मीना ने सम्बंधित विभागों से मामले के सम्बंध में जानकारी ली गई।
    अगर नपा का निर्माण है तो भी हटाएं और अन्य भी
    जनसुनवाई के दौरान भटेरा के आवेदक द्वारा अवैध प्लान्टिंग के सम्बंध में आवेदन किया गया। कलेक्टर श्री मीना ने तुरंत एसडीएम श्री गोपाल सोनी और नपा सीएमओ श्री कतरोलिया से मामलें में जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए है कि शिकायत सही है तो नपा का निर्माण है तो भी हटाये और यदि निजी निर्माण है तो भी तुरंत कार्यवाही करें। इस मामले में तहसीलदार श्री भूपेंद्र अहिरवार ने तुरंत टीम को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए।
    वारासिवनी के तालाब के सम्बंध में हुई शिकायत
    जनसुनवाई में वारासिवनी में शंकर तालाब में अतिक्रमण की शिकायत की गई। इस सम्बंध में कलेक्टर श्री मीना ने एसडीएम श्री पाण्डे से जानकारी ली गई। एसडीएम द्वारा तालाब के सम्बंध में जानकारी दी गई। साथ ही कलेक्टर श्री मीना ने इस मामलें में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए है।
    सीमांकन से संतुष्ठ नही तो एसडीएम कार्यालय में प्रकरण लगाए
    जनसुनवाई के दौरान मदनलाल बिसेन ने आवेदन कर बताया कि सीमांकन उचित ढंग से नही किया गया है। इस मामले में कलेक्टर श्री मीना द्वारा एसडीएम वारासिवनी से मामले के सम्बंध में जाना गया। एसडीएम श्री पांडे द्वारा अवगत कराया गया कि सीमांकन किया जा चुका है। परन्तु वे संतुष्ठ नही है। इस पर कलेक्टर श्री मीना ने एसडीएम न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराने को कहा गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img