महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ मई ;अभी तक ; गत दिनों मुंबई दिल्ली 8 लेन पर मंदसौर जिले के गरोठ से कोई 12 किमी दूर एक महिला के साथ अश्लिलता करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में भारी प्रतिक्रिया हो रही थी। जिले की भानपुरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आज मनोहरलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
भानपुरा थाने के टी आई रमेशचंद्र डांगी ने बताया कि 8 लेन पर एक महिला के साथ नंगी अश्लीलता करने वाले मंदसौर जिले के ग्राम बनी के मनोहरलाल धाकड़ पिता हीरालाल धाकड़ ग्राम बनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हे। उन्होंने बताया कि महिला का पता लग गया हे। यह मनोहरलाल की पुरानी प्रेमिका है।मनोहरलाल धाकड़ को गरोठ जेल भेज दिया हे।