प्रदीप सेठिया
बड़वाह १५ जुलाई ;अभी तक ; खरगोन जिले के बड़वाह में आज सुबह जानी-मानी गौ सेवक सोनाली पवार ने बताया कि जब उन्हें पता लगा कि स्थानीय महावीर कॉलोनी में एक गौ माता बीमार है उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सक आकाश वासकले को सूचना दी और स्थानीय लोगों की सहायता से गौ माता को सड़क पर ही लेटा कर उपचार कर दिया
चिकित्सक ने उसे ड्रिप व इंजेक्शन लगाकर दवा पिलाई। डॉक्टर आकाश ने बताया कि गाय को फूड प्वाइजनिंग हो गया था अब गाय स्वस्थ है। उल्लेखनीय है की सोनाली पवार द्वारा विगत वर्षों में अनेक गायों का उपचार करवाते हुए गोसेवा के प्रति पूर्ण समर्पित है


