More
    Homeप्रदेशअहमदाबाद –जंघई के मध्य चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

    अहमदाबाद –जंघई के मध्य चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर ६ फरवरी ;अभी तक ;   प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में जाने के लिए यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर रतलाम मंडल से होकर गाड़ी संख्‍या 09405/09406 अहमदाबाद-जंघई-अहमदाबाद कुंभ स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में दो-दो फेरों का परिचालन किया जा रहा है।
    खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09405 अहमदाबाद – जंघई महाकुंभ स्पेशल 13 फ़रवरी और 17 फ़रवरी, 2025 को अहमदाबाद से 22:40 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (02:26/02:28 अगले दिन ), रतलाम (04:30/04:40), नागदा (07.13/07.17) होती हुई गाड़ी के आरंभिक स्‍टेशन से प्रस्‍थान के तीसरे दिन 04.30 बजे जंघई पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09406 जंघई – अहमदाबाद महाकुंभ स्पेशल 15 फ़रवरी और 19 फ़रवरी को जंघई से 08:30 बजे चल कर रतलाम मंडल के नागदा (08:15/08:17 अगले दिन), रतलाम (10.00/10.10), दाहोद (11:45/11:47)  होती हुई आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी प्रस्‍थान के अगले दिन 18:00  बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।
    यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागद, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी , बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर एवं प्रयागराज स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।  यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
    ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img