महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ मई ;अभी तक ; अ.भा. साहित्य परिषद मंदसौर ने ऑपरेशन सिन्दूर परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी शा. महाविद्यालय मंदसौर के पूर्व प्राचार्य डॉ. रवीन्द्रकुमार सोहोनी की अध्यक्षता, सांसद प्रतिनिधि श्री कपिल भण्डारी एवं लायंसक्लब गोल्ड के अध्यक्ष सीए श्री सिद्धार्थ अग्रवाल के विशेष आतिथ्य एवं सेना के रिटायर्ड मेजर उषा कुमावत की गरिमामय उपस्थिति तथा नरेन्द्र भावसार, नरेन्द्र त्रिवेदी, नंदकिशोर राठौर, अभय मेहता, ललिता मेहता, अजय डांगी, चंदा डांगी, नरेन्द्रसिंह राणावत, राजेन्द्र तिवारी, विजय अग्निहोत्री, देवेन्द्र हंसवाल सरवानिया महाराज, प्रकाश कल्याणी, मनी शामगढ़ वाला, अजीजुल्लाह खान, ललित बटवाल, हिमांशु वर्मा, राहुल राठौर, कवि युवराज, ईश्वर डांगीकी उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री सोहोनी ने कहा कि सोची समझी लांग टर्म पॉलिसी के अंतर्गत पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकी हमला कराया ताकी भारत हिन्दू मुस्लिम में पढ़कर गृह युद्ध की ओर कदम बढ़ाए तभी पाकिस्तान को कश्मीर पर हमला करने का अवसर मिलेगा। लेकिन महिलाओं के सुहाग उजाड़ने वाली इस घटना को देश के नेतृत्व ने भारत की सम्पूर्ण नारी जाति के सम्मान से जोड़ते हुए स्त्रीत्व पर हमला माना और इसका जवाब ऑपरेशन सिन्दूर के रूप में भारतीय सेना के द्वारा दिया जाना तय किया और चार दिन में ही भारतीय सेना ने पाक को युद्ध विराम के लिये मजबूर कर दिया। इसी घटनाक्रम से आज ‘‘भारत की आन, बान ऑपरेशन का प्रतीक बना ऑपरेशन सिन्दूर।
मेजर उषा कुमावत ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर में 40 सैनिकों की टूकड़ी का नेतृत्व कर्नल सोफिया कुरेशी ने किया तो विंग कमाण्डर व्योमिका सिंह ने एअर स्ट्राइक में पाक के 9 ठिकानों को ध्वस्त कराया। दोनों महिलाओं ने पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय महिलाओं के सुहाग पर हुए हमले का बदला ऑपरेशन सिन्दूर मंे लिया। मुझे भी अपनी अमरनाथ यात्रा की पोस्टिंग के समय आतंकियों द्वारा दोपहर में चाय की केतली में विस्फोटक लगाकर मेरी कमान की 4 महिला सैनिकों को शहीद कर दिया था, उनका बदला अब ऑपरेशन सिन्दूर से पूरा होता मालूम पड़ता है। महिलाओं के सुहाग पर हमले का बदला है ऑपरेशन सिन्दूर।
सांसद प्रतिनिधि कपिल भण्डारी ने कहा कि यह नया भारत है इस बात को पाकिस्तान को समझाने में ऑपरेशन सिन्दूर कामयाब रहा है। सेना के द्वारा चलाए इस अभियान में 100 आतंकी उनके 9 ठिकाने, एअर बेस और डिफेंस एअर सिस्टम तबाह हुए है। चौथे दिन ही पाक युद्ध विराम के लिये गिडगिडाया। यह ऑपरेशन सिन्दूर का ही कमाल है।
सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि सिन्धु जल संधी रद्द करना एक कुटनिती फैसला है इससे पाकिस्तान और आर्थिक रूप से कमजोर होगां साथ ही एक नया मैसेज पाक को दिया कि, कोई भी आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा। इस दौरान विजय अग्निहोत्री, जितेन्द्र प्रतापगढ़, देवेन्द्र हंसवाल, चन्दा डांगी, प्रकाश कल्याण नरेन्द्र त्रिवेदी, अजीजुल्लाह खान ने भी अपने विचार रखे।
काव्य गोष्ठी में नरेन्द्र भावसार ने कविता ‘‘था जिनको धर्म पूछने का गुरूर, कुबुल करो तोहफा ए ऑपरेशन सिन्दूर’’, नंदकिशोर राठौर ने ‘‘मत समझना हर बार की तरह यूं ही छोड़ देंगे, अगर अंगुली भी दिखाई तो अंगुली तोड़ देंगे’’, मनी शामगढ़ वाला ने ‘‘छाती छलनी कर गये, मारे गये निर्दोष सुनाई’’, राजेन्द्र तिवारी ने ‘‘पोंछ के बहनों का सिन्दूर तुम हंसते हो’’, राहुल राठौर ने ‘‘पोंछ के बहनों का सिन्दूर तुम हंसते हो’’, युवराज ने ‘‘मेरी कविता ढूंढ रही जालिम मक्कारो को’’, ईश्वर डांगी ने ‘‘चलो तन अपना वतन के नाम करे आज’’, नरेन्द्र राणावत ने ‘‘जब तक रहे सूरज चंदा लहराता हे ये तिरंगा’’। पूर्व एवं रिया मेहता ने ‘‘देश हमारा भारत प्यारा’’ गीत सुनाया। अभय मेहता, मनीष कनोदिया, हिमांशु वर्मा ने देशभक्ति गीत सुनाए।
काव्य गोष्ठी का संचालन नरेन्द्र भावसार ने किया एवं आभार नरेन्द्र त्रिवेदी ने माना।
मेजर उषा कुमावत ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर में 40 सैनिकों की टूकड़ी का नेतृत्व कर्नल सोफिया कुरेशी ने किया तो विंग कमाण्डर व्योमिका सिंह ने एअर स्ट्राइक में पाक के 9 ठिकानों को ध्वस्त कराया। दोनों महिलाओं ने पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय महिलाओं के सुहाग पर हुए हमले का बदला ऑपरेशन सिन्दूर मंे लिया। मुझे भी अपनी अमरनाथ यात्रा की पोस्टिंग के समय आतंकियों द्वारा दोपहर में चाय की केतली में विस्फोटक लगाकर मेरी कमान की 4 महिला सैनिकों को शहीद कर दिया था, उनका बदला अब ऑपरेशन सिन्दूर से पूरा होता मालूम पड़ता है। महिलाओं के सुहाग पर हमले का बदला है ऑपरेशन सिन्दूर।
सांसद प्रतिनिधि कपिल भण्डारी ने कहा कि यह नया भारत है इस बात को पाकिस्तान को समझाने में ऑपरेशन सिन्दूर कामयाब रहा है। सेना के द्वारा चलाए इस अभियान में 100 आतंकी उनके 9 ठिकाने, एअर बेस और डिफेंस एअर सिस्टम तबाह हुए है। चौथे दिन ही पाक युद्ध विराम के लिये गिडगिडाया। यह ऑपरेशन सिन्दूर का ही कमाल है।
सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि सिन्धु जल संधी रद्द करना एक कुटनिती फैसला है इससे पाकिस्तान और आर्थिक रूप से कमजोर होगां साथ ही एक नया मैसेज पाक को दिया कि, कोई भी आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा। इस दौरान विजय अग्निहोत्री, जितेन्द्र प्रतापगढ़, देवेन्द्र हंसवाल, चन्दा डांगी, प्रकाश कल्याण नरेन्द्र त्रिवेदी, अजीजुल्लाह खान ने भी अपने विचार रखे।
काव्य गोष्ठी में नरेन्द्र भावसार ने कविता ‘‘था जिनको धर्म पूछने का गुरूर, कुबुल करो तोहफा ए ऑपरेशन सिन्दूर’’, नंदकिशोर राठौर ने ‘‘मत समझना हर बार की तरह यूं ही छोड़ देंगे, अगर अंगुली भी दिखाई तो अंगुली तोड़ देंगे’’, मनी शामगढ़ वाला ने ‘‘छाती छलनी कर गये, मारे गये निर्दोष सुनाई’’, राजेन्द्र तिवारी ने ‘‘पोंछ के बहनों का सिन्दूर तुम हंसते हो’’, राहुल राठौर ने ‘‘पोंछ के बहनों का सिन्दूर तुम हंसते हो’’, युवराज ने ‘‘मेरी कविता ढूंढ रही जालिम मक्कारो को’’, ईश्वर डांगी ने ‘‘चलो तन अपना वतन के नाम करे आज’’, नरेन्द्र राणावत ने ‘‘जब तक रहे सूरज चंदा लहराता हे ये तिरंगा’’। पूर्व एवं रिया मेहता ने ‘‘देश हमारा भारत प्यारा’’ गीत सुनाया। अभय मेहता, मनीष कनोदिया, हिमांशु वर्मा ने देशभक्ति गीत सुनाए।
काव्य गोष्ठी का संचालन नरेन्द्र भावसार ने किया एवं आभार नरेन्द्र त्रिवेदी ने माना।