अरुण त्रिपाठी
रतलाम, 20 मई ;अभी तक ; मौसम में अचानक आए बदलाव से तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। इससे जिले में दो बच्चों की मौत हो गई और 6 बकरियां भी मारी गईं। सोमवार शाम के इस घटनाक्रम के बाद जिले में मंगलवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहे।
असावती चैकी प्रभारी शरीफ खान ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की घटना रतलाम से करीब 50 किलोमीटर दूर रिंगनोद थाना क्षेत्र की असावती चैकी के अंतर्गत गांव मेंहदी में हुई। इसमें वीरू पिता कमल उम्र 13 वर्ष और गोपाल पिता बलराम दमामी उम्र 12 वर्ष की बकरी चराकर घर लौटते समय मौत हो गई। परिजनों को दोनों खेत में अचेत अवस्था में मिले। जावरा सिविल अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी घटना में दोनों बच्चों के साथ चर रही छह बकरियां भी मारी गईं। गांव में तीन मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।