महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ जुलाई ;अभी तक ; सकल दिगम्बर जैन समाज मंदसौर की बैठक संत भवन नाकोड़ा नगर पर पण्डित श्री विजय कुमार गांधी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में आचार्यश्री विभक्तसागरजी महाराज ससंघ का चार्तुमास मंदसौर में करवाने हेतु विचार विमर्श किया गया। सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष श्री अजयकुमार बाकलीवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया आचार्यश्री का मंगल विहार मंदसौर की दिशा में चल रहा है। सकल जैन समाज द्वारा दलौदा पहुंचकर विनती की जाएगी ताकि आचार्यश्री के चार्तुमास का लाभ मंदसौर समाज को प्राप्त हो व मंदसौर में चार माह आचार्यश्री के सानिध्य में धर्म की गंगा प्रवाहित होती रहे।
बैठक में सकल जैन समाज अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, मुनि सेवा समिति अध्यक्ष श्री अरविंद मेहता, चार्तुमास समिति अध्यक्ष डॉ एस.एम. जैन,पं विजय कुमार गाँधी, नंदकिशोर अग्रवाल,मनीष सेठी भरत कोठारी,दिनेश जैन कुचड़ोद, अनिल जैन साँवरिया,डॉ. चंदा कोठारी, सारिका बाकलीवाल, नीलू पाटनी आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सर्वश्री अभय मादावत, राजमल गर्ग, दीपक भूता, दिनेश जैन कुचडौद, कमल विनायका, अनिल जैन सांवरिया, राजकुमार पाटनी,भरत कोठारी, दिलीप जैन, सुरेश कागला, अरविंद मिण्डा, संदीप जैन, विनोद सिंहल,सुरेश जैन,अजित कोटडिया, अनिल जैन, उमेश जैन,संदीप जैन डॉ. चंदा कोठारी,नीलू पाटनी, सारिका बाकलीवाल, रानी सिंहल, साक्षी जैन आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन राकेश दोशी ने किया व आभार अनिल जैन ने व्यक्त किया।