More
    Homeप्रदेशआचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में आदिनाथ विहार जैन मंदिर...

    आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में आदिनाथ विहार जैन मंदिर में शत्रुंजय महातीर्थ की भावयात्रा का अद्भुत आयोजन हुआ

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर १२ मार्च ;अभी तक ;   आराधना भवन जैन श्रीसंघ, नवरत्न परिवार, मालवा महासंघ की विनती पर मंदसौर पधारे आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजीसूरिश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में प्रतिदिन मंदसौर नगर में अलग-अलग स्थानों पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे है। मालव भूषण तप सम्राट आचार्य भगवंत श्री नवरत्नसागरजी म.सा. के 82वें जन्मोत्सव को मनाने हेतु आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी म.सा. का साधु-साध्वी मण्डल सहित मंदसौर नगर में आगमन हुआ है। आचार्य श्री नवरत्नसागरजी के 82वें जन्मोत्सव पर दिनांक 9 मार्च से 17 मार्च तक मंदसौर नगर मंे अलग-अलग स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

                                  इसी तारतम्य में बुधवार को आदिनाथ विहार स्थित श्री आदिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर में शत्रुंजय महातीर्थ की भावयात्रा का आयोजन किया गया। इस भावयात्रा के आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने सहभागिता की और संतों के पावन मुख से शत्रुजय महातीर्थ की महिमा का गुणानुवाद श्रवण की।

    आचार्य श्री ने इस अवसर प कहा कि शत्रुंजय केवल एक जैन तीर्थ नहीं बल्कि जैन धर्म व संस्कृति का केन्द्र है जो लोग शरीर रूप में यात्रा नहीं कर पाते है यदि वे भावयात्रा श्रवण करते है तो उन्हें भी धर्मलाभ मिलता है। भावयात्रा में गणिवर्य श्री कीर्तिरत्नसागरजी एवं संत श्री तीर्थरत्नसागरजी म.सा. ने भी अपने विचार रखे। धर्मसभा में कई संतगण साध्वीगण भी पाठ पर विराजित थे। भावयात्रा के आयेाजन के पूर्व श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ मंदिर नईआबादी से भव्य चल समारोह निकाला गया जो की चौधरी कॉलोनी होते हुए आदिनाथ विहार स्थित श्री आदिनाथ जैन मंदिर पहुंचा। भावयात्रा में आराधना भवन श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका, सचिव महेश जैन, कोषाध्यक्ष विजय बम्बोरिया, रूपचांद आराधना भवन अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, समाजसेवी प्रमोद जैन नपा, अभय पोखरना, कमल कोेठारी, विमल छिंगावत, अमित छिंगावत, सुरेश नाहटा, शैलेन्द्र चौरड़िया, अनिल चौरड़िया, कमल डोसी, मुकेश खिदावत, अजय नाहटा, राहुल किलोस्कर, शिखर धींग, दिलीप रांका, विजय रांका, धीरज रांका, समरथ नाहटा, पायल जैन, हेमा हिंगड़, हंसा छिंगावत, नेमीचंद खमेसरा, पारस मेहता, सुरेश पामेचा, अनिल जैन बालावत, सुनील जैन बालावत,  आदि उपस्थित थे।

    भावयात्रा के पश्चात् संघ पूजा का धर्मलाभ सोहनलालजी महेन्द्रकुमारजी चौरड़िया परिवार ने लिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img