महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ मई ;अभी तक ; लोकप्रिय व जागरूक विधायक श्री विपिन जैन के शिवना शुद्धिकरण अभियान में अपनी सहभागिता करने हेतु श्रमदानियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। नागरिकों की संख्या को देखते हुए यह अभियान अब जन अभियान का रूप ले चुका है। मंदसौर व आसपास क्षेत्रवासी मॉ शिवना के जल को साफ व स्वच्छ रखने हेतु कृत संकल्पित दिखाई दे रहा है। 16 दिनों के अथक परिश्रम से श्री पशुपतिनाथ मंदिर स्थित छोटी पुलिया के यहां की जलकुंभी जनसहयोग से हटा दी गई है। अब यह अभियान आज 17 मई से काश्तकार रेस्टोरेंट कोर्ट रोड़ के यहां से प्रारंभ कर यहां से जलकुंभी व गंदगी हटाने का कार्य किया जाएगा। 16वें दिन 11 ट्राली जलकुंभी व गंदगी नदी से निकाली गई।
विधायक श्री जैन ने कहा कि जन सहयोग से शुरू हुआ यह अभियान अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है। जल्द ही शिवना जलकुंभी मुक्त होगी। आज 17 मई से प्रातः 7 से 9 बजे तक शिवना शुद्धिकरण अभियान काश्तकार रेस्टोरेंट कोर्ट रोड़ के समीप से शुरू होगा। विधायक श्री जैन ने सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने व श्रमदान करने की अपील की।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि इस अभियान से जुड़ने हेतु मंदसौर नगरवासी सहित ग्रामवासी आगे रहकर सम्पर्क कर रहे है तथा श्रमदान करने पहुंच रहे है। दूरस्थ स्थलों से श्रमदानी चार पहिया वाहनों में भरकर आ रहे है। इस श्रमदान में विधायक श्री विपिन जैन के संकल्प से प्रभावित होकर मंदसौर विधानसभा के साथ-साथ जिले के अन्य विधानसभाओं से भी पहुंचकर नागरिकगण सहभागिता कर रहे है।
16 मई को श्रमदान करने समाजसेवी मनीष भावसार, रामचन्द्र मालवीय, हनुमंतसिंह राणावत, टी.आर. मोटवानी, घनश्याम भावसार, बालकृष्ण पोरवाल, रमेश सोनी, महेश दुबे, विजय आनंद, मनोज जैसवार, हेमंत जैसवार, अ.भा. मालवीय बलाई समाज के कैलाश मालवीय, श्याम चावली, मांगीलाल हरिदास, अर्जुनसिंह पटवारी, देवीलाल केलवा, मोहनलाल राठौर, रणछोड़ मेहर, मन्नालाल, मदनलाल, सुरेश खचनारिया, सुरेश चौहान, अर्जन मालवीय, नागेश्वर धमनार, जीवनलाल डांगी, रामरतन जवासिया, भागीरथ मालवीय, प्रवीण मांगरिया, ओंकारलाल, भेरूलाल, जुगलकिशोर मालवीय, मनीष चौहान, बसंतीलाल, महावीर, गोपाल, ईश्वरलाल, रामप्रसाद, जगदीश, गणेशराम, संजय, पवन, जसवंत, बाबूलाल, विनोद मालवीय, राजू मालवीय, राकेश डांगी, प्रेमचंद अध्यापक, रामेश्वर पंवार, गोविन्द मालवीय, संतोष मालवीय, कालुराम करारिया, प्रभुलाल, नरेश मालवीय, समरथ, संजू, मदन चौहान, लालूराम, गोपाल डांगी, रामकिशन, नटवर चौहान, पवन, फूलचंद परिहार, मोहित, हर्ष धमनार, ज्योति, महावीर, गोपाल, पप्पूभाई, राहुल मेहर, पुलिस विभाग पेंशनर्स संघ के राधेश्याम परमार, रहीम बेग, भारतसिंह सिसौदिया, धर्मपालसिंह, कालूराम राठौर, शारदानंद पाण्डे, ब्रजेश कुमार दुबे, नाहरसिंह सिसौदिया, रामचन्द्र मालवीय, रामेश्वर तंवर, गांव मेनपुरिया से उम्मेदसिंह बेस, विनोद कुमार प्रजापत, गांव अमलावद से कैलाश कुमावत, रमेश धनगर, मनीष मीणा, मुकेश मीणा, नंदावता गांव से शंकरलाल मालवीय, चेनराम, राधेश्याम सुथार, जगदीश शर्मा, बालागुढ़ा से हरिदास बैरागी, साबाखेड़ा से विनोद पाटीदार, राजेन्द्र पााटीदार, राकेश पाटीदार, श्याम राठौर, डॉ. ईश्वरलाल पाटीदार, कारूलाल पाटीदार, कुम्हार मोहल्ला खिलचीपुरा से महिला संगठन की रामकुंवरबाई, कलाबाई, शांतिबाई, कौशल्या त्रिवेदी, रूकमणबाई, नमर्दा बाई, ललिताबाई, गंगाबाई, पूजा बाई, धापूबाई प्रजापत, तुलसीबाई, कलाबाई, कृष्णाबाई, यशोदाबाई, महिला नेत्री इष्टा भाचावत, सोनाली जैन, रीना बसेर, अनीता भदोरिया, दिव्या दादनानी, मीना चौहान, गीताली पोरवाल, मिताली पोरवाल, शैली पोरवाल, आशा पोरवाल, नीना मोटवानी, कांग्रेसजन परशुराम सिसौदिया, राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, गोपाल विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, बसंतीलाल सौलंकी, अजय लोढ़ा, तरूण खीची, मनीष चौहान, दिलीप देवड़ा, विनोद शर्मा जवासिया, साबिर इलेक्ट्रीशियन, रमेश सिंगार, सुरेश खचनारिया, शांतिलाल धाकड़, संजय नाहर, मनोहर नाहटा, राजेश फरक्या, निर्मल बसेर, राकेश सेन, वकार खान, दशरथसिंह राठौर, आमिन खान, रमेश ब्रिजवानी, ओमप्रकाश सूर्यवंशी मांडवी, मिथुन कटारिया, अकरम खान, अशोक राव, सोहनलाल धाकड़, धमनार, पप्पू गुर्जर, शिवशंकर सौलंकी, दिव्यांश सौलंकी, कचरमल जटिया, शेलेन्द्र गोस्वामी, गणपत कुमावत, राजेश चौधरी, योगेन्द्र गौड़, आदर्श जोशी, ऋषिराज लाड़, गोपाल बंजारा, राजा वर्मा, अजय सोनी, संजय बारोट, घनश्याम लुहार, अभिषेक जैन, सावन मकवाना सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक पहंुचे।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि इस अभियान से जुड़ने हेतु मंदसौर नगरवासी सहित ग्रामवासी आगे रहकर सम्पर्क कर रहे है तथा श्रमदान करने पहुंच रहे है। दूरस्थ स्थलों से श्रमदानी चार पहिया वाहनों में भरकर आ रहे है। इस श्रमदान में विधायक श्री विपिन जैन के संकल्प से प्रभावित होकर मंदसौर विधानसभा के साथ-साथ जिले के अन्य विधानसभाओं से भी पहुंचकर नागरिकगण सहभागिता कर रहे है।
16 मई को श्रमदान करने समाजसेवी मनीष भावसार, रामचन्द्र मालवीय, हनुमंतसिंह राणावत, टी.आर. मोटवानी, घनश्याम भावसार, बालकृष्ण पोरवाल, रमेश सोनी, महेश दुबे, विजय आनंद, मनोज जैसवार, हेमंत जैसवार, अ.भा. मालवीय बलाई समाज के कैलाश मालवीय, श्याम चावली, मांगीलाल हरिदास, अर्जुनसिंह पटवारी, देवीलाल केलवा, मोहनलाल राठौर, रणछोड़ मेहर, मन्नालाल, मदनलाल, सुरेश खचनारिया, सुरेश चौहान, अर्जन मालवीय, नागेश्वर धमनार, जीवनलाल डांगी, रामरतन जवासिया, भागीरथ मालवीय, प्रवीण मांगरिया, ओंकारलाल, भेरूलाल, जुगलकिशोर मालवीय, मनीष चौहान, बसंतीलाल, महावीर, गोपाल, ईश्वरलाल, रामप्रसाद, जगदीश, गणेशराम, संजय, पवन, जसवंत, बाबूलाल, विनोद मालवीय, राजू मालवीय, राकेश डांगी, प्रेमचंद अध्यापक, रामेश्वर पंवार, गोविन्द मालवीय, संतोष मालवीय, कालुराम करारिया, प्रभुलाल, नरेश मालवीय, समरथ, संजू, मदन चौहान, लालूराम, गोपाल डांगी, रामकिशन, नटवर चौहान, पवन, फूलचंद परिहार, मोहित, हर्ष धमनार, ज्योति, महावीर, गोपाल, पप्पूभाई, राहुल मेहर, पुलिस विभाग पेंशनर्स संघ के राधेश्याम परमार, रहीम बेग, भारतसिंह सिसौदिया, धर्मपालसिंह, कालूराम राठौर, शारदानंद पाण्डे, ब्रजेश कुमार दुबे, नाहरसिंह सिसौदिया, रामचन्द्र मालवीय, रामेश्वर तंवर, गांव मेनपुरिया से उम्मेदसिंह बेस, विनोद कुमार प्रजापत, गांव अमलावद से कैलाश कुमावत, रमेश धनगर, मनीष मीणा, मुकेश मीणा, नंदावता गांव से शंकरलाल मालवीय, चेनराम, राधेश्याम सुथार, जगदीश शर्मा, बालागुढ़ा से हरिदास बैरागी, साबाखेड़ा से विनोद पाटीदार, राजेन्द्र पााटीदार, राकेश पाटीदार, श्याम राठौर, डॉ. ईश्वरलाल पाटीदार, कारूलाल पाटीदार, कुम्हार मोहल्ला खिलचीपुरा से महिला संगठन की रामकुंवरबाई, कलाबाई, शांतिबाई, कौशल्या त्रिवेदी, रूकमणबाई, नमर्दा बाई, ललिताबाई, गंगाबाई, पूजा बाई, धापूबाई प्रजापत, तुलसीबाई, कलाबाई, कृष्णाबाई, यशोदाबाई, महिला नेत्री इष्टा भाचावत, सोनाली जैन, रीना बसेर, अनीता भदोरिया, दिव्या दादनानी, मीना चौहान, गीताली पोरवाल, मिताली पोरवाल, शैली पोरवाल, आशा पोरवाल, नीना मोटवानी, कांग्रेसजन परशुराम सिसौदिया, राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, गोपाल विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, बसंतीलाल सौलंकी, अजय लोढ़ा, तरूण खीची, मनीष चौहान, दिलीप देवड़ा, विनोद शर्मा जवासिया, साबिर इलेक्ट्रीशियन, रमेश सिंगार, सुरेश खचनारिया, शांतिलाल धाकड़, संजय नाहर, मनोहर नाहटा, राजेश फरक्या, निर्मल बसेर, राकेश सेन, वकार खान, दशरथसिंह राठौर, आमिन खान, रमेश ब्रिजवानी, ओमप्रकाश सूर्यवंशी मांडवी, मिथुन कटारिया, अकरम खान, अशोक राव, सोहनलाल धाकड़, धमनार, पप्पू गुर्जर, शिवशंकर सौलंकी, दिव्यांश सौलंकी, कचरमल जटिया, शेलेन्द्र गोस्वामी, गणपत कुमावत, राजेश चौधरी, योगेन्द्र गौड़, आदर्श जोशी, ऋषिराज लाड़, गोपाल बंजारा, राजा वर्मा, अजय सोनी, संजय बारोट, घनश्याम लुहार, अभिषेक जैन, सावन मकवाना सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक पहंुचे।