महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ मई ;अभी तक ; नूतन स्टेडियम परिसर स्थित योग भवन में रोटरी क्लब और दशपुर योग शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित आठ दिवसीय ‘मोटापा व मधुमेह उन्मूलन हेतु निःशुल्क योग शिविर’ का समापन सोमवार, 26 मई को हुआ। इस शिविर में 80 साधकों ने 8 दिन तक मोटापा व मधुमेह उन्मूलन रोग को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा योग को जीवन का नियमित अंग बनाने का संकल्प लिया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के मण्डलाध्यक्ष अनीश मलिक उपस्थित थे। आपने संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के अभियान को मंदसौर क्लब ने उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है। आपने कहा कि भारत से प्रेरणा लेकर योग को पूरे विश्व ने अपनाया है। योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम ही नहीं है बल्कि यह मानव को जीवन जीने की प्रेरणा भी देता है। जीवन में एकाग्रता लाने की दिशा में प्रेरित भी करता है। इस योग संस्था एवं योग गुरू श्री जैन ने मंदसौर नगर में अपनी एक पहचान कायम की है। ऋषि मुनियों द्वारा प्रदत्त योग की लहर मंदसौर में संस्थान द्वारा चला रखी है यह लहर लगातार चलती रहे।
वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय पद्धति है। योग के माध्यम से न सिर्फ व्याधियों का निदान किया जाता है, बल्कि योग करने से शारीरिक व मानसिक बीमारियों से बचा जा सकता है। भारत मधुमेह रोग की राजधानी बनता जा रहा है। अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो परिणाम भयावह होंगे। आपने कहा कि हम एक संकल्प लेकर चल रहे है कि मंदसौर के नागरिक को रोगों को मुक्ति दिला सके। आगे भी समय-समय पर हम अलग-अलग विशेष रोगों से संबंधित योग शिविर लगाते रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान साधकों ने शिविर के अपने अनुभव साझा किये तथा बताया कि उन्हें योग करने से काफी लाभ प्राप्त हुआ है।
प्रारंभ में सूक्ष्म क्रिया योग शिक्षक जिनेन्द्र उकावत ने कराई। गिरवर माली परिवार द्वारा सभी को हर्बल ठंडाई व पोस्टिक नाश्ता करवाया गया।
इस अवसर पर आयुष अधिकारी कमलेश धनोतिया, रोटरी के पूर्व अध्यक्ष सीए दिनेश जैन, शरद गांधी, प्रवीण उकावत, आगामी अध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी, योग संस्था के जितेश फरक्या, प्रीति जैन, अंतिमबाला मालवीय, जापानी भावनानी, धर्मदास संगतानी, अनुराग माली, महेश सेठिया, ललित जैन, राजकुमार अग्रवाल, राजेन्द्र चाष्टा, डॉ. मनीषा मेहता, धर्मेन्द्र पारिख, संगीता पारिख, शारदा माली, अलका उदीवाल, नीलम जैसवानी, अनिल कोठारी, हेमा पारिख, सुरेश पारिख, प्रियंका मिण्डा, दिनेश पारिख, गोपालकृष्ण पलोड़, अलका उदीवाल, प्रदीप जैन,दिलीप चौधरी, लालुप्रसाद चंचोसिया, सुभाष पाटीदार, सुरेश पारिख, कोमल जैन, आनन्द कर्म, अनिल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में साधक उपस्थित थे। आभार रोटरी क्लब सचिव रितेश भगत ने माना।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के मण्डलाध्यक्ष अनीश मलिक उपस्थित थे। आपने संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के अभियान को मंदसौर क्लब ने उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है। आपने कहा कि भारत से प्रेरणा लेकर योग को पूरे विश्व ने अपनाया है। योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम ही नहीं है बल्कि यह मानव को जीवन जीने की प्रेरणा भी देता है। जीवन में एकाग्रता लाने की दिशा में प्रेरित भी करता है। इस योग संस्था एवं योग गुरू श्री जैन ने मंदसौर नगर में अपनी एक पहचान कायम की है। ऋषि मुनियों द्वारा प्रदत्त योग की लहर मंदसौर में संस्थान द्वारा चला रखी है यह लहर लगातार चलती रहे।
वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय पद्धति है। योग के माध्यम से न सिर्फ व्याधियों का निदान किया जाता है, बल्कि योग करने से शारीरिक व मानसिक बीमारियों से बचा जा सकता है। भारत मधुमेह रोग की राजधानी बनता जा रहा है। अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो परिणाम भयावह होंगे। आपने कहा कि हम एक संकल्प लेकर चल रहे है कि मंदसौर के नागरिक को रोगों को मुक्ति दिला सके। आगे भी समय-समय पर हम अलग-अलग विशेष रोगों से संबंधित योग शिविर लगाते रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान साधकों ने शिविर के अपने अनुभव साझा किये तथा बताया कि उन्हें योग करने से काफी लाभ प्राप्त हुआ है।
प्रारंभ में सूक्ष्म क्रिया योग शिक्षक जिनेन्द्र उकावत ने कराई। गिरवर माली परिवार द्वारा सभी को हर्बल ठंडाई व पोस्टिक नाश्ता करवाया गया।
इस अवसर पर आयुष अधिकारी कमलेश धनोतिया, रोटरी के पूर्व अध्यक्ष सीए दिनेश जैन, शरद गांधी, प्रवीण उकावत, आगामी अध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी, योग संस्था के जितेश फरक्या, प्रीति जैन, अंतिमबाला मालवीय, जापानी भावनानी, धर्मदास संगतानी, अनुराग माली, महेश सेठिया, ललित जैन, राजकुमार अग्रवाल, राजेन्द्र चाष्टा, डॉ. मनीषा मेहता, धर्मेन्द्र पारिख, संगीता पारिख, शारदा माली, अलका उदीवाल, नीलम जैसवानी, अनिल कोठारी, हेमा पारिख, सुरेश पारिख, प्रियंका मिण्डा, दिनेश पारिख, गोपालकृष्ण पलोड़, अलका उदीवाल, प्रदीप जैन,दिलीप चौधरी, लालुप्रसाद चंचोसिया, सुभाष पाटीदार, सुरेश पारिख, कोमल जैन, आनन्द कर्म, अनिल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में साधक उपस्थित थे। आभार रोटरी क्लब सचिव रितेश भगत ने माना।