महावीर अग्रवाल
मंदसौर 10 जून ;अभी तक ; कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपखंड सीतामऊ द्वारा बताया गया कि उपखंड सीतामऊ की 08 शासकीय उचित मूल्य दुकानों द्वारा ईकेवाईसी करने मे रुचि नहीं लेने के कारण तथा शासन के निर्देशानुसार कार्य समय सीमा मे पूर्ण नहीं करने से माह मई 2025 मे देय कमीशन शासन हित मे राजसात किया गया। शासकीय उचित मूल्य दुकान बसई, हरिपुरा, आम्बा, गेलाना, शक्करखेडी जागीर, कांटिया, ढोढर एवं खजुरीगोड है। उपखंड सीतामऊ द्वारा NFSA मे सम्मिलित शेष समस्त पात्र हितग्राहियों की ईकेवाईसी करने हेतु शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओ को निर्देशित किया गया था तथा शासन द्वारा अति महत्वपूर्ण अभियान चलाया जाकर ईकेवाईसी की जा रही थी। परन्तु उपखंड सीतमाऊ की 8 दुकानों द्वारा ईकेवाईसी का कार्य नहीं किया गया है।