More
    Homeप्रदेशआतंकवादियों के पनाहगार पाकिस्तान पर सख्त कार्यवाही हो, जिला वक्फ कमेटी ने...

    आतंकवादियों के पनाहगार पाकिस्तान पर सख्त कार्यवाही हो, जिला वक्फ कमेटी ने मंडी गेट पर आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला फूंका

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर २४ अप्रैल ;अभी तक ;   ज़िला वक्फ कमेटी मंदसौर द्वारा पहलगाम में आतंकी हमलों की तीव्र भर्त्सना करते हुए 24 अप्रैल गुरुवार को वक्फ कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री अमजद पठान लाला एवं जिला उपाध्यक्ष श्री शाकिर हुसैन गढ़वी के नेतृत्व में स्थानीय मंडी गेट पर आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन किया व आतंकवादियों के सफाये व पाकिस्तान के विरूद्ध सख्त कदम उठाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया गया।
                                  इस दौरान जिला वक्फ कमेटी ने ज्ञापन में कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है यहां हिन्दू भाईयों के आस्था के केन्द्र धार्मिक स्थल स्थित है इन धार्मिक स्थलों की यात्रा में मुस्लिम भाई भी हिन्दू भाईयों का सहयोगी रहा है। पहलगाम में निर्दोष यात्रियों के कत्लेआम में भारत का मुस्लिम समुदाय भी आहत है। इस्लाम निर्दोषों की हत्या की शिक्षा नहीं देता। जिला वक्फ कमेटी हमले की जिम्मेदार आतंकी संगठन और उसका समर्थन करने वाले पाकिस्तान की घोर निंदा करता है। तथा मांग करता है कि आतंकवादियों के पनाहगार पाकिस्तान पर सख्त कार्यवाही की जाए।
                                 इस अवसर पर वक्फ कमेटी जिलाध्यक्ष अमजद पठान, जिला उपाध्यक्ष शाकिर हुसैन गढ़वी
    मीडिया प्रभारी अफ़सर पठान, फिरोज फौजी, सादिक हुसैन गामा, नईम रहमानी, मुमताज खान, सद्दाम हुसैन, अजीजुल्लाह खान, शकील खान नुरानी, शाहिद निजामी, रशीद रोदा, हारून कुरेशी, शोकत हुसैन, फिरोज मंजर सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img