More
    Homeप्रदेशआदि गौड़ ब्राम्‍हणों का महाकुंभ झलारा में कुलदेव की पूजा के साथ...

    आदि गौड़ ब्राम्‍हणों का महाकुंभ झलारा में कुलदेव की पूजा के साथ सम्‍पन्‍न

    महावीर अग्रवाल

    मन्‍दसौर १५ मई ;अभी तक ;   मन्‍दसौर जिला मुख्यालय से 35 कि.मी. दूर नाहरगढ़ के समीप स्थितझलारा के कुण्‍डेश्‍वर महादेव परिसर में वैशाख पूर्णिमा पर आदिगौड़ व्‍यास ब्राम्‍हणों का महाकुम्‍भ सम्‍पन्‍न हुआ।

    आदि गौड़ व्‍यास ब्राम्‍हणकुलदेव परिसर विकास ट्रस्‍ट, झलारा के सचिव पं. सुनील व्‍यास ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्‍येक वर्ष वैशाख पूर्णिमा पर  पूज्‍य भेरूजी महाराज व सतीमाता की पूजा करने आदि गौड़ व्‍यास ब्राम्‍हणों के हजारों परिवार सदस्‍य झलारा आते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन से भी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं के लिए अनुरोध किया गया था। पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेवाएं दी गयी। इस वर्ष 12 मई 2025 को वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर भी पूजन हेतु भक्तों का 11 मई 2025 से ही आना प्रारंभ हो गया था। ट्रस्ट द्वारा आने वाले भक्तों के लिए सम्पूर्ण मैदान में टेंट लगाकर सोने, बैठने व भोजन की व्यवस्था की गई थी। 11 मई 2025 को मालवा के संत डॉ.मिथिलेश जी नागर के मुखारविंद से सुन्‍दरकाण्‍ड पारायण के पाठ का श्रवण हजारों श्रद्धालुओं ने किया।

    डॉ. मिथिलेश नागर द्वारा इस दौरान समाज के बच्‍चों एवं युवाओं को संस्कारित करने के सुझाव दिये। पहलगांव में आतंकी हमले में शहीद हुए 28 पर्यटकों को श्रृद्धासुमन भी अर्पित किए।

    आदिगौड़ व्‍यास ब्राम्‍हणोंद्वारा वैशाख पूर्णिमा पर भेरूजी महाराज की महाआरती व ध्‍वजा चढ़ाने हेतु बोलीलगाई, महाआरती की बोली पं. ईश्‍वरलाल कालूराम व्‍यास, कानाहेड़ा बड़ोद द्वारा रू. इक्‍सठ हजार व ध्‍वजा चढ़ानेकी बोली श्री अमित प्रेमचंद व्‍यास, शामगढ़ द्वारारू. बत्तीस हजार की लगाई गई एवं धर्मलाभ लिया गया। कुल देव को महाआरती के पूर्व छप्पन भोग भी लगाया गया।
    इस अवसर पर ट्रस्‍ट की बैठक भी सम्पन्न हुई । जिसमें  कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम व्यास एवं सचिव सुनील व्यास द्वारा वर्ष का आय-व्‍यय लेखा प्रस्तुत कियागया। वित्‍तीय वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट अनुसार अड़तीस लाख इक्‍कीस हजार एक सौछप्‍पन रूपये की आय हुई जबकि राशि रूपये चौंतीस लाख बयालिस हजार का व्‍यय धर्मशाला निर्माण व मंदिर पर विभिन्‍न कार्य के लिए व्‍यय किया। बताया गया की पूज्य भेरूसाहब व पूज्य कुल देवी मंदिर के शिखर निर्माण के बाद धर्मशाला का निर्माण भी पुर्णता पर है। बैठक की अध्‍यक्षता  ट्रस्ट अध्यक्ष प. श्री नंदलाल व्‍यास द्वारा की गई व सभी प्रस्‍तावों का अनुमोदन किया गया।
    वैशाख पूर्णिमा पर विशाल भण्‍डारा भी सम्‍पन्‍न हुआ, भंडारे में मध्य प्रदेश,राजस्थान,गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश प्रान्त सहित विभिन्न क्षेत्रों के  लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं द्वारा सहभागिता की गई। कुलदेव का आकर्षक श्रृंगार पंडित गोपाल भीमाशंकर व्‍यास, महिदपुर ने किया एवं महाआरती पं. अभिषेक शोभालाल व्‍यास, चित्‍तोड़गढ़ तथा पं. अभिषेक शर्मा, मंदिर पुजारी, झलारा द्वारा कीगई।  इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ एवं आध्यात्मिक गुरूजी श्री शिवकरन प्रधान दोनों दिन विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा शुभ कामनाये प्रदान की इस भव्य आयोजन में श्री मनोहर लाल व्यास , श्री घनश्याम व्यास मंदसौर श्रीकन्हेया लाल व्यास , श्री बाबूलाल व्यास विश्निया श्री जगदीश व्यास कुण्डला श्री जगदीश व्यास जयपुर श्री प्रकाश व्यास खेडा श्री रामप्रसाद सर श्री ओंकारलाल व्यास पिपलिया व्यास श्री प्रदीप व्यास छोटी सादडी श्री घनश्याम व्यास चल्दु श्रीरामचंद्र व्यास हमली श्री प्रतिक व्यास मंदसौर  सहित अनेक कार्य कर्ताओं द्वारा  सम्पूर्ण व्यवस्थाओ में महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की  ट्रस्‍ट के कार्यकारी अध्‍यक्ष पं.सुरेन्‍द्र कुमार व्‍यास द्वारा झलारा के ग्रामीणों व इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं का व परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार व्‍यक्‍तकिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img