महावीर अग्रवाल
मंदसौर १० जून ;अभी तक ; सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध इंदिरा गांधी चिकित्सालय में अधिष्ठाता श्री मति डॉ शशि गाँधी के मार्गदर्शन में आध्यात्मिकता के पाथ पर जीवन उत्सव कार्यक्रम रखा गया जिसमे ब्रह्मम कुमारी मुम्बई से आए प्रोफेसर ई.वी. गिरीश जी और मंदसौर के ब्रह्मौमारी बहन उषा , बहन हेमलता दी, BK श्रीपाल जी के द्वारा आध्यात्मिक मैडिटेशन एवं विज्ञान से जूडी बाते बताई इस कार्यक्रम में चिकित्सा महाविद्यालय के समस्त चिकित्सा शिक्षक सीनियर रेसिडेंट जूनियर रेसिडेंट एफएमजी छात्र एम बी बी एस चिकित्सा छात्र उपस्थित हुए ।
गिरीश जी ने महत्वपूर्ण बातों में जो ध्यान दिया वो है साइंस और आध्यात्मिक का सिनर्जी , ज़िन्दगी के जीने का परसेप्शन , पॉजिटिव माइंड सेट , दिमाग़ की विभूतियों का कंट्रोल, इमोशंस पर कंट्रोल, पॉजिटिव माइंड सेट , और मेडिकेशन के द्वारा नेगेटिविटी को मिटाने का फैकल्टीज और mbbs छात्रो को मार्गदर्श दिया
महत्वपूर्ण बात की जिंदगी की कश्मकश में कैसे हस्ते रहे मुस्कुराते रहे इस पर बहुत महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया ।