एस पी वर्मा
सिंगरौली ५ जून ;अभी तक ; *पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री* द्वारा अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे *ऑपरेशन प्रहार* के तहत मोरवा टी आई यू पी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम मेढोली में घर के आँगन में लम्बे समय से हो रही गांजे की खेती पर छापामार कर गांजे के 80 पेड़ को जप्त करने में सफलता अर्जित की है. जप्त पेड़ो से कुल 28 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसका बाजार कीमत 2लाख 80 हजार है. मोरवा पुलिस के इस कार्यवाही से अवैध मादक पदार्थ कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.

उक्ताशय की जानकारी में *मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह* ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की *ग्राम मढौली* में एक व्यक्ति अपने घर के आंगन में गांजे के पेड़ लगा रखा है। जिसकी जानकारी *श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन एवं श्रीमान एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे* को दिया और वहां से से मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद मामले की तस्दीक हेतु टीम गठित कर *मढौली निवासी आरोपी विजय कुमार खैरवार पिता स्वर्गीय बालम खैरवार* उम्र 47 वर्ष के घर पर छापामार कार्रवाई की गयी। जहां उसके घर के बाउंड्री में पुलिस को गांजे की लहलहाते पेड़ दिखे. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी के घर से *गांजे के कुल 80 लहलहाते पेड़* बरामद किए, जिसका वजन करीब *28 किलो* था। बरामद कुछ पेड़ 10 फिट तो कुछ पेड़ 3 फिट के थे उक्त पेड़ की बाजार कीमत *2 लाख 80 हज़ार रुपए* है। टी आई श्री सिंह के अनुसार उक्त पेड़ों को जप्त कर आरोपी विजय कुमार खैरवार के विरुद्ध अपराध क्रमांक 341/25 धारा 8/20 (a) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में उप निरी एन पी तिवारी सहायक उप निरी डी एन सिंह, उमेश अग्निहोत्री, प्रधान आर अर्जुन सिंह दसरथ मांझी, महिला कांस्टेबल गायत्री उइके शामिल रहे.