दीपक शर्मा
पन्ना १४ मई ;अभी तक ; पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर नवागत जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में पन्ना जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चल रहा है । आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में देवेंद्र नगर में चार अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर देशी,विदेशी और हाथभट्टी महुए की कच्ची शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गये।


इसके बाद वार्ड क्रमांक 5 सिसोदिया (कंजड़ाना) मोहल्ला में निर्मला सिसोदिया पति स्वर्गीय मंगल सिसोदिया, उम्र 65 वर्ष के रिहायशी मकान से लगभग 15 लीटर हाथभट्टी महुए की कच्ची शराब और लगभग 40 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । इसके बाद शोभा सिसोदिया पति सीताराम सिसोदिया, उम्र 60 वर्ष के रिहायशी मकान से लगभग 25 लीटर हाथभट्टी महुए की कच्ची शराब और लगभग 140 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
इसके बाद कंचन सिसोदिया पति वीरेंद्र सिसोदिया, उम्र 30 वर्ष के रिहायशी मकान से लगभग 35 लीटर हाथभट्टी महुए की कच्ची शराब और लगभग 170 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक हरीश पाण्डेय, आबकारी महिला आरक्षक स्मिता ठाकुर, आबकारी आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा, सोनू कोरकू,कुलदीप जाटव, नगर सैनिक मोतीलाल प्रजापति, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव और सुशांत सिंह, सोहेल खान, सुरेंद्र बुंदेला शामिल रहे ।