महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ जुलाई ;अभी तक ; कल – कल बहने वाली हमारी आस्था व संस्कृति की प्रतीक शिवना नदी है । काफी सालों से यह नदी पूरे साल भर साफ और स्वच्छ नहीं रह पाई उसका मुझे दुख हे । उक्त विचार मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने रविवार को शिवना शुद्धिकरण के 52 वे दिन भगवान पशुपतिनाथ नदी तट पर श्रमदान करते हुए व्यक्त किये । श्री जैन ने कहा कि कई सालों से शिवना नदी को प्रदूषण मुक्त करने की कई योजनाओं पर काम हुआ पर सफल नहीं हो पाया । श्री जैन ने कहा कि लगातार एक दो साल तक यह शुद्धिकरण का कार्य आमजन व शिवना शुद्धिकरण के योद्धाओं के सहयोग से चलेगा । उसके बाद यह नदी साफ, स्वच्छ और सुंदर दिखने लगेगी । श्री जैन ने सभी आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि नदी में कचरा नहीं डालें इसे साफ रखें ।
रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान में श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री रामनारायण मालवीय रिटायर्ड फौजी, हेमराज खाबिया,भंवरलाल प्रजापत, रमेश सोनी, विजय आनंद,राकेश जैन पिंटू,अमलावद गांव से कैलाश कुमावत, इन्द्रेश कुमावत भगत, महीपालसिंह पंवार,राकोदा गांव से मूलचंद पाटीदार, मुकेश पाटीदार महिला नेत्रीयों में इष्टा भाचावत, वर्षा धोसरिया, मीना चौहान,भागवंती बामनिया,कौशल्या त्रिवेदी,कांग्रेसजन मे सर्वश्री तरूण खीची,विकास दशोरा, राजनारायण लाड, राजेश फरक्या,रमेश सिंगार,मनोहर नाहटा,मनोज जेन,अजय सोनी,अशोक राव,महेश गुप्ता,सोहनलाल धाकड़,दुर्गेश चंदेल,अकरम खान, शिवशंकर सोलंकी, गणपत कुमावत,नितनेश बसेर ,राजेश चौधरी,राकेश सेन,गोपाल बंजारा, राजाभाई, ऋषिराज लाड़, आदि श्रमदान में उपस्थित थे ।