More
    Homeप्रदेशआयकर की सीमा बढ़ाकर 12 लाख करने से मध्यमवर्गीय लोगों को होगा...

    आयकर की सीमा बढ़ाकर 12 लाख करने से मध्यमवर्गीय लोगों को होगा बड़ा लाभ –  चंदवानी

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर १ फरवरी ;अभी तक ;   पीएम एक्सीलेंस आॅफ कॉलेज मंदसौर के जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र  मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने जो बजट पेश किया है वो आमजनों, किसानों, विद्यार्थियों, व्यापारियों, नौकरीपेशा, युवाओं सभी के लिए लाभकारी है। बजट की सबसे बडी बात यह रही कि इस बार आयकर की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रूपये कर दिया गया है इससे सीधा लाभ मध्यमवर्गीय परिवारों को होगा।
                                        नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ यह छूट 12.75 लाख रुपए हो जाएगी। हर घर जल पहुंचाने के उद्येश्य से जल जीवन मिशन को वर्ष 2028 तक बढ़ाया गया है इसके लिए अतिरिक्त फंड भी दिया गया है। सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर सेंटर खोले जायेगे वहीं कैंसर की दवाईयां सस्ती की गई इससे सीधा लाभ आमजनों को होगा। शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार करते हुए आईआईटी की 6500 सीटें  तो वहीं  मेडिकल की 75 हजार सीेटें बढ़ाई जायेंगी। इससे देश में डॉक्टरों की संख्या बढेगी जो कि एक स्वागत योग्य निर्णय है। आर्टिफिशियल इंटिलिजेन्सी एआई के लिए  सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन एक आई एजुकेशन बनेगा इसके  लिए 500 करोड़ का फंड बजट में दिया गया है जिससे देश आईटी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकेगा। बजट में मोदी सरकार ने किसानों को लाभ देते हुए केसीसी की लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख रूपये की गई जिससे देश के 7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। शिक्षा का स्तर सुधारनें के लिण् गांवों के सरकारी माध्यमिक स्कूलों  ब्रॉडबैंड से जोडा जायेगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर सके।
                                              बजट की एक और बडी बात यह है कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर से कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी गई है।  बीमा क्षेत्र में 100% विदेशी निवेश को मंजूरी दी गई जिससे बीमे की प्रीमियम कम होगी और आम परिवार को लाभ मिलेगा। आपने कहा कि आम आदमी की बचत इस बजट से बढेगी  जिससे  व्यक्ति की क्रय करने की क्षमता बढ़ेगी बाजार पैसे का रोटेशन बेहतर होगा। पर्यटन के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिये गये है। पीएम धन्य धान योजना से किसानों की आय बढ़ेगी।  इलेक्ट्रीक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए बजट में बैट्री वाली गाड़ियों को सस्ता किया गया है। कुल मिलाकर बजट देश के सभी वर्गो के खुशहाली और प्रगति देने वाला बजट है।