महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ जून ;अभी तक ; इनरव्हील क्लब मंदसौर डिस्ट्रीक-304 की आगामी वर्ष 2025-26 के लिए क्लब नॉमिनेशन कमेटी द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष हेमा हिंगड़ और सचिव रचना दोषी को मनोनीत किया गया।

क्लब अध्यक्ष शर्मिला बसेर ने बताया कि नवीन वर्ष की कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष सुनिता पहाडिया, आईएसओ मेजर उषा कुमावत, एडिटर किरण भामावत, परामर्शदाता निर्मला मेहता, लीला भंडारी, आशा काबरा, डॉ. उर्मिला तोमर, कार्यकारणी सदस्य दीपा रांका, प्रीति छाबड़ा, डॉ वंदना चौधरी, वंदना संघवी, पार्वती बसेर, इंदिरा तोमर, शशि झलोया को बनाया गया।
इनरव्हील क्लब मंदसौर की सभी सदस्याओं ने नवीन कार्यकारणी को बधाइयां और शुभकामनाएं दी।