महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ मई ;अभी तक ; इनरव्हील क्लब मंदसौर के तत्वावधान में शनिवार को गणपति चौक में शीतला माता मंदिर के पास स्व. श्री निर्मल कन्हैयालाल राका की स्मृति में क्लब की पूर्व अध्यक्ष दीपा राका द्वारा जल मंदिर स्थापित किया जिसमें सहयोग राशि पूर्व अध्यक्ष शकुंतला पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष आशा काबरा, क्लब अध्यक्ष शर्मिला बसेर, क्लब सदस्य शशि झलोया द्वारा दी गई।
वार्ड क्रमांक 20 की पार्षद श्रीमती दिव्या अनूप माहेश्वरी का विशेष सहयोग रहा। पार्षद प्रतिनिधि अनूप माहेश्वरी ने जल मंदिर सुचारू रूप से संचालित होता रहे इसकी जिम्मेदारी ली।
क्लब अध्यक्ष शर्मिला बसेर ने कहा क्लब अपने सामाजिक सरोकारों को समझते हुए सदस्यों के साथ मिलकर सेवा कार्य पूर्ण करता है। स्थाई जल मंदिर की स्थापना से राहगिरों एवं क्षेत्र के व्यापारियों को शीतल व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर क्लब सदस्य कमला शर्मा द्वारा दिव्यांग श्री बद्रीलाल को चलने में सहायता हेतु वकार प्रदान की गई।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष आशा काबरा, लीला सोनी, प्रीति छाबड़ा, क्लब सदस्य रचना दोषी, हेमा हीगंड, भावना बसेर, कल्पना बसेर, शशि झलोया, पार्षद दिव्या माहेश्वरी, मंजू बसेर आदि उपस्थित थे। आभार सचिव सोनिया के खिमेसरा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष आशा काबरा, लीला सोनी, प्रीति छाबड़ा, क्लब सदस्य रचना दोषी, हेमा हीगंड, भावना बसेर, कल्पना बसेर, शशि झलोया, पार्षद दिव्या माहेश्वरी, मंजू बसेर आदि उपस्थित थे। आभार सचिव सोनिया के खिमेसरा ने व्यक्त किया।