महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ जुलाई ;अभी तक ; इनरव्हील क्लब मंदसौर शक्ति की पहल से महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नीम, तुलसी, गुलाब सहित विभिन्न प्रकार के पौधे स्कूल के बगीचे में रोपे गए।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विशाखा पारिख ने छात्राओं से कहा कि यह पौधारोपण केवल आज का कार्य नहीं, बल्कि आने वाले कल के लिए हमारी जिम्मेदारी है, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विद्यालय प्राचार्य के.सी. सोलंकी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इन पौधों की देखभाल करने में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी उन्हें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाएगी।
कार्यक्रम में लगाए गए पौधों में नीम जिसकी औषधीय गुणों के लिए विशेष पहचान है, तुलसी, जो शुद्ध हवा प्रदान करती है, तथा गुलाब जैसे सजावटी पौधे शामिल थे। विद्यार्थियों ने प्रत्येक पौधे की किस्म, उपयोग और देखभाल की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली।
इस अवसर पर क्लब सदस्या पिंकी जैन, संगीता जैन, एडिटर अर्चना लोढ़ा, विनीता सिंघवी, गीता झंवर, शांतिदेवी रेणुका सहित विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया।