More
    Homeप्रदेशउज्जैन जोन का बाल समागम रतलाम में सम्पन्न

    उज्जैन जोन का बाल समागम रतलाम में सम्पन्न

    महावीर अग्रवाल 
    मन्दसौर ३ जून ;अभी तक ;   संत निरंकारी मंडल दिल्ली जोन उज्जैन के तत्वावधान में निरंकारी बाल संत समागम श्री नानक धाम गुरुद्वारा रतलाम में सम्पन्न हुआ।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरग्राम हरियाणा से आये महात्मा श्री राकेश भाऊसार ने करी
    बाल समागम मे उज्जैन जोन की 11 ब्रांचों के बच्चों व साध संगत ने सहभागिता करी कार्यक्रम की शुरुआत हरदेव वाणी बच्चो ने पढ़कर करी उसके पश्चात् सभी ब्रांचो के बच्चो ने बारी बारी से सत्य का संदेश गीतों द्वारा कव्वाली, भजन नाट्य प्रस्तुति व कवि दरबार लगाकर सतगुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
    अपने अध्यक्षी उद्बोधन मे राकेश ने बाल समागम पर प्रकाश डालते हुऐ कहा की भर््ओ से सतगुरु ने हमें ज्ञान देकर निकाला इस प्रारभ्रम से जोड़कर ये बाल समागम के बच्चे सत्य का संदेश देरहे थे अपनी प्रस्तुति देकर ज़ब हदय मे प्यार की भावना रहती है तो शब्दो की जरूरत नहीं पड़ती है बिना अभ्यास व प्रयास के कुछ नहीं होता है। इंसान व्यापार, डिग्री  तरक्कीयो के बारे मे सोचता है लेकिन परमात्मा के बारे मे नहीं जैसे मकान बनाने के पहले हम नीव भरते है उसी प्रकार बच्चे भी कोमल होते है उनके जीवन की नीव सत्य सतसंग से भर देते है । आगे जाकर उनके जीवन की ईमारत बनती है ।
    कार्यक्रम के अंत में उज्जैन जोन के ज़ोनल इंचार्ज राजकुमार गनवानी ने सभी ब्रांचो के सयोजक मुखी व साध संगत का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी शीतल दास कोतक ने दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img