More
    Homeप्रदेशउज्जैन में संभागीय बॉडी बिल्डिंग संघठन का हुआ गठन

    उज्जैन में संभागीय बॉडी बिल्डिंग संघठन का हुआ गठन

    महावीर अग्रवाल

    मन्दसौर १९ मई ;अभी तक ;   राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश मुख्यालय उज्जैन द्वारा संभागीय बॉडीबिल्डिंग संगठन के गठन की प्रथम साधारण सभा की बैठक का आयोजन उज्जैन के आशीर्वाद गार्डन में किया गया । इस बैठक में संभाग के नीमच , मन्दसौर , रतलाम ,उज्जैन , शाजापुर , देवास ओर आगर जिले के तीन -तीन प्रतिनिधि उपस्थित हुए थे । सभी पदों पर राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश के मार्गदर्शन में  संभागीय बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन का सर्वानुमति से निर्विरोध गठन किया गया  ।

    संभागीय बॉडीबिल्डिंग संगठन के मुख्य अतिथि उज्जैन जिला बैडमिंटन संगठन के उर्जावान अध्यक्ष वैभव यादव थे । अध्यक्षता चेयर मेन प्रेम सिंह यादव ने की । समाजसेवी डॉ. रविंद्र सोलंकी  विशेष अतिथि थे ।

    इस अवसर पर वैभव यादव का विशिष्ट खेल अभिनंदन किया गया । यादव ने कहा कि  सिपाही और खिलाड़ी अपने पराक्रम शौर्य,अनुशासन से तिरंगे के मान को विश्व में फहराते हैं । खिलाडी से बड़ा कोई स्टार नहीं होता है । स्वागत उद्बोधन पूर्व मिस्टर इंडिया(सिविल सर्विसेज )राज्य इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा ने  दिया । आयोजन के सूत्रधार शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके थे ।
    गठित संभागीय टीम – नव निर्वाचित पदाधिकारियों में  मकबूल वारसी शाजापुर अध्यक्ष , शैलेंद्र सिंह सिसोदिया मन्दसौर महासचिव , अर्जुन पंडित नीमच कोषाध्यक्ष , निर्वाचित किये गये । वही उपाध्यक्ष पद पर उज्जैन से अमित कनोजिया, मन्दसौर से लोकेश भार्गव नीमच से महबूब खान , देवास से खुमान सिंह बेस,रतलाम से राजकुमार शिंदे बनाये गए । संयुक्त सचिव कीर्तिश जैन मंदसौर ,संजय सुलानिया नागदा, अनिल चावंड, उज्जैन ,इमरान पठान नीमच, मुर्तजा मुल्तानी आगर, निर्वाचित किए गए ।
    निर्वाचन अधिकारी अकबर शेख अज्जू देवास, सहायक निर्वाचन अधिकारी समीर व्यास इंदौर ,इंजीनियर गजेंद्र मेहता उज्जैन थे ।
    वैभव यादव द्वारा नवीन डिवीजन बॉडीबिल्डिंग इकाई को खेल भावना की शपथ दिलवाई गई ।
    निर्वाचित पदाधिकारी में आभार जितेंद्र सिंह कुशवाहा ने व्यक्ति किया ।
    दशपुर जिला बॉडीबिल्डिंग संघ ने दी बधाई – संभागीय बॉडीबिल्डिंग संगठन की नव निर्वाचित टीम में मन्दसौर से  शैलेन्द्र सिसौदिया को संभागीय टीम में निर्विरोध महासचिव बनाये जाने पर संस्था के जिलाध्यक्ष विशाल गोयल (उद्योगपति),  प्रकाश सिसौदिया (संस्था के संरक्षक एवं प्रधान संपादक दैनिक मालव अलंकरण , मंदसौर) वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्रा, संदीप मेहता , वीकास भंडारी (सीए) , प्रवीण खत्री, अमित गोदावत, विजय टेकचंदानी, मनीष सोनी , सितेश बसेर, भूपेंद्रसिंह चावड़ा,महेंद्र सिंह चौहान ने बधाई दी है ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img