More
    Homeप्रदेशउत्‍तर मध्‍य रेलवे में ब्‍लॉक के कारण दो ट्रेने प्रभावित  

    उत्‍तर मध्‍य रेलवे में ब्‍लॉक के कारण दो ट्रेने प्रभावित  

    महावीर अग्रवाल
        मंदसौर , 10 जून ;अभी तक ;   पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़ रेलवे स्‍टेशन पर ठहराव के साथ गुजरने वाली दो ट्रेने, उत्‍तर मध्‍य रेलवे झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी-बांदा रेल खंड में ब्‍लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
    खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि 12 जून, 2025 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19666 उदयपुर सिटी – खजुराहो एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी-न्‍यू ललितपुर-टीकमगढ़-खजुराहो चलेगी।
    13 जून, 2025 को खजुराहो से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19665 खजुराहो – उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खजुराहो-टीकमगढ़-न्‍यू ललितपुर-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सिंहपुर डुमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर एवं मऊ रानीपुर स्‍टेशनों पर नहीं रुकेगी।
    गाडि़यों के आगमन/प्रस्‍थान समय एवं अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img