महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ फरवरी ;अभी तक ; राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अरविन्द कुमार शुक्ला के निर्देशन में उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव उमंग 2024-25 के दूसरे दिन 12 फरवरी, बुधवार को प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।

इस युवा उत्सव में राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के अंतर्गत आने वाले कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर, कृषि महाविद्यालय, इंदौर, कृषि महाविद्यालय, सीहोर, कृषि महाविद्यालय, खण्डवा एवं उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के विद्यार्थियों ने सहभागिता की है।