महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ फरवरी ;अभी तक ; सिंगोली विकास खंड में टाटा सोलर पावर के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बाएफ लाइवलीहुड्स द्वारा शुरू की गई उद्योगिनी परियोजना के सिंगोली क्लस्टर का ग्राम थडोद में कार्यशाला के माध्यम से शुभारंभ किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करना है।

महिला स्वयं सहायता समूहों से आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर- कार्यक्रम में 80 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक आत्मनिर्भरता, समूह बचत, लघु उद्योग स्थापना और उद्यमिता विकास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। महिलाओं को बचत करने, छोटे ऋण लेने, व्यापार शुरू करने और वित्तीय निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे वे अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें।
महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल- टाटा सोलर पावर और बाएफ लाइवलीहुड्स के सहयोग से संचालित यह परियोजना महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में मार्गदर्शन और आवश्यक संसाधन प्रदान करेगी। यह पहल महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है और आने वाले समय में यह एक मील का पत्थर साबित होगी।
महिलाओं का उत्साह और समर्थन- कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित महिलाओं ने इस पहल की उत्साहपूर्वक सराहना की और इसे अपने भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। वे आत्मनिर्भरता की दिशा में इस कदम को महत्वपूर्ण मानते हुए इसे समाज में परिवर्तन लाने के लिए एक सकारात्मक पहल बताया।
कार्यक्रम का संचालन बाएफ लाइवलीहुड्स के परियोजना अधिकारी आर.के. श्रीवास्तव ने और आभार प्रदर्शन सिंगोली क्लस्टर प्रभारी सुश्री कमला लोधी ने किया। इस अवसर पर अजय सेन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बाएफ लाइवलीहुड्स के परियोजना अधिकारी आर.के. श्रीवास्तव ने और आभार प्रदर्शन सिंगोली क्लस्टर प्रभारी सुश्री कमला लोधी ने किया। इस अवसर पर अजय सेन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।