More
    Homeप्रदेशएकतरफा प्यार में चचेरी बहन पर फायरः शादी के लिए दबाव बना...

    एकतरफा प्यार में चचेरी बहन पर फायरः शादी के लिए दबाव बना रहा था आरोपी

     देवेश शर्मा
    मुरैना 1 फ़रवरी ;अभी तक ;  जिले के पोरसा कस्बे में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां के गांव में एक युवक ने अपनी चचेरी बहन को एकतरफा प्यार में गोली मार दी। घटना कल शाम 6:30 बजे की है, जब 19 वर्षीय पीड़िता शौच के लिए खेत में गई थी।
    पीड़िता की मां ने बताया है कि आरोपी युवक लंबे समय से उनकी बेटी से शादी करने का दबाव बना रहा था। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बेटी की शादी फिरोजाबाद के एक लड़के से तय की। तो आरोपी ने वह रिश्ता भी तुड़वा दिया। शुक्रवार को जब पीड़िता ने शादी से साफ मना कर दिया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर उसके पेट में गोली मार दी।
    पुलिस ने बताया कि घायल युवती को पहले पोरसा के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
    पोरसा थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया है कि आरोपी युवक युवती से शादी करना चाहता था रिश्ते में दोनों चचेरे भाई बहन लगते हैं। हमने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगा दी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।