महावीर अग्रवाल
मंदसौर , मल्हारगढ ११ फरवरी ;अभी तक ; एक्सल आई टीआई मल्हारगढ़ में 2022-2024 इलेक्ट्रीशियन में अध्ययनरत छात्र करण पिता इंदर सिंह गरासिया (बंजारा) गांव पिपलिया व्यास का मुंबई में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रैक्टिकल जॉब सेमिनार में भाग लेने पर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडला जितने पर संस्था द्वारा सम्मान किया गया।
इलेक्ट्रिशियन में सभी राज्यों की आई टीआई में भाग लेने वाले 500 छात्रों में एक्सल आई टीआई मल्हारगढ़ के छात्र करण ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत कर अपना व अपने माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया हे । आज इनके स्वागत में संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थिति मुख्य अतिथि बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्रीआशीष विजयवर्गीय , प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक ,चंद्रमणि अखबार के संपादक राधेश्याम बैरागी के द्वारा करण व उसके परिवार जनो का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कैलाश राठौर व मनीष चौहान भी उपस्थित थे।अथिति गणों द्वारा संस्था में उपस्थित सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में संस्था प्रमुख पंकज माली,सोनू कुमावत ,नितेश कारपेंटर, मनोज लोहार ,फूलचंद भाटी ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया गया।संस्था ने करण के उज्जवल भविष्य की कामना की।