महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ जून ;अभी तक ; यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव के साथ गुजरने वाली गाड़ी संख्या 09623/09624 उदयपुर सिटी फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन के फेर तत्काल प्रभाव से विस्तारित की गई है।
खेमराज मीणा जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर सिटी फारबिसगंज स्पेशल, उदयपुर सिटी से 24 जून, 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 09624 फारबिसगंज उदयपुर सिटी स्पेशल, फारबिसगंज से 26 जून, 2025 तक चलेगी।
इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, कोच कंपोजिशन, ठहराव, मार्ग आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है अर्थात पूर्वानुसार ही चलेगी।
ट्रेनों के बारे में आगमन/प्रस्थान समय के साथ अन्य विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।